खुद रिपेयर करें फोन
अमूमन देखा जाता है कि फोन में कोई फॉल्ट आने पर या तो लोग उसे सर्विस सेंटर लेकर जाते हैं या फिर उसे छोड़कर नया फोन ही खरीद लेते हैं। लेकिन Nokia G22 ऐसा मोबाइल है जो लंबे समय तक आपका साथ देगा। इस फोन को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया है यूजर इसे खोलकर खुद ही रिपेयर कर सकते हैं। इस फोन के लिए HMD Global ने iFixit से साथ साझेदारी की है।
कंपनी का दावा है कि कोई भी मोबाइल यूजर सिर्फ 5 मिनट में ही इसके बैक पैनल को खोलकर बैटरी बदल सकता है। इस इसी तरह 20 मिनट में ही फोन डिस्प्ले को चेंज किया जा सकता है। इस फोन के साथ कंपनी मोबाइल फोन रिपेयर टूल्स भी दे रही है तथा रिपेयरिंग की यूजर मैनुअल भी साथ में मिल रही है।
Nokia G22 specifications
नोकिया जी22 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 720 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है
Nokia G22 एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है 2 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह नोकिया फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। नोकिया जी22 2जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो इसे 6जीबी रैम की परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Nokia G22 4G फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,050एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोकिया जी22 में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
Nokia G22 Price
नोकिया जी22 दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत EUR 179 से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 15,500 रुपये के करीब है। यह नोकिया फोन Meteor Grey और Lagoon Blue कलर में मार्केट में उतारा गया है।