मोबाइल यूजर खुद ही कर सकेंगे इस फोन को रिपेयर! लॉन्च हुआ अनूठा स्मार्टफोन Nokia G22, देखें इसकी खूबी

Highlights
  • Nokia G22 डिस्प्ले, पोर्ट, बैटरी तथा पैनल को खुद ही ठीक किया जा सकता है।
  • यह मोबाइल फोन 100% recycled plastic बैक कवर से बनाया गया है।
  • इस फोन के लिए कंपनी ने iFixit के साथ साझेदारी की है।

Nokia G22 Launch: MWC 2023 के मंच से आज HMD Global ने नोकिया ब्रांड का ऐसा अनूठा स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसे मोबाइल यूजर खुद ही रिपेयर कर सकते हैं। यह फोन नोकिया जी22 नाम के साथ मार्केट में आया है ​जो 100% recycled plastic बैक कवर से बनाया गया है। इस फोन की डिस्प्ले, चार्जिंग पोर्ट, बैटरी तथा पैनल को घर बैठकर ही ठीक किया जा सकता है और इसके लिए कंपनी iFixit किट भी साथ दे रही है।

Show Full Article

खुद रिपेयर करें फोन

अमूमन देखा जाता है कि फोन में कोई फॉल्ट आने पर या ​तो लोग उसे सर्विस सेंटर लेकर जाते हैं या फिर उसे छोड़कर नया फोन ही खरीद लेते हैं। लेकिन Nokia G22 ऐसा मोबाइल है जो लंबे समय तक आपका साथ देगा। इस फोन को कुछ इस तरह से डिजाईन किया गया है यूजर इसे खोलकर खुद ही रिपेयर कर सकते हैं। इस फोन के लिए HMD Global ने iFixit से साथ साझेदारी की है।

self repairable mobile phone nokia g22 launch know details

कंपनी का दावा है कि कोई भी मोबाइल यूजर सिर्फ 5 मिनट में ही इसके बैक पैनल को खोलकर बैटरी बदल सकता है। इस इसी तरह 20 मिनट में ही फोन डिस्प्ले को चेंज किया जा सकता है। इस फोन के साथ कंपनी मोबाइल फोन रिपेयर टूल्स भी दे रही है तथा रिपेयरिंग की यूजर मैनुअल भी साथ में मिल रही है।

Nokia G22 specifications

  • 6.52″ HD+ 90Hz Display
  • 4GB RAM + 128GB storage
  • 2GB virtual RAM
  • Unisoc T606 processor
  • 50MP Rear Camera
  • 20W 5,050mAh battery
  • नोकिया जी22 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश हुआ है जो 720 x 1200 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ डिस्प्ले सपोर्ट करता है। वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली यह फोन स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है तथा 500निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। इस डिस्प्ले को कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है

    self repairable mobile phone nokia g22 launch know details

    Nokia G22 एंड्रॉयड 12 पर पेश किया गया है 2 साल की ओएस अपडेट के साथ आता है। प्रोसेसिंग के लिए इस मोबाइल फोन में 12नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Unisoc T606 आक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है जो 1.6गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह नोकिया फोन माली जी57 जीपीयू सपोर्ट करता है। नोकिया जी22 2जीबी वचुर्अल रैम तकनीक से लैस है जो इसे 6जीबी रैम की परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

    self repairable mobile phone nokia g22 launch know details

    फोटोग्राफी के लिए यह फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेफ्थ सेंसर के साथ मिलकर काम करता है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

    self repairable mobile phone nokia g22 launch know details

    Nokia G22 4G फोन है जो डुअल सिम सपोर्ट करता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 20वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,050एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। वहीं सिक्योरिटी के लिए यह स्मार्टफोन साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। यह फोन आईपी52 रेटिड है जो इसे वॉटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। नोकिया जी22 में 3.5एमएम जैक, एफएम रेडियो और एनएफसी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।

    self repairable mobile phone nokia g22 launch know details

    Nokia G22 Price

    नोकिया जी22 दो मैमोरी वेरिएंट्स में पेश किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़ा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। इस फोन की कीमत EUR 179 से शुरू होती है जो भारतीय करंसी अनुसार 15,500 रुपये के करीब है। यह नोकिया फोन Meteor Grey और Lagoon Blue कलर में मार्केट में उतारा गया है।

    Key Specs

    Nokia G22
    Unisoc T606 | 4 GBProcessor
    6.52 inches (16.56 cm) Display
    50 MP + 2 MP + 2 MPRear camera
    8 MPSelfie camera
    5050 mAh Battery
    See Full Specs

    Best Competitors

    Nokia G400 5G Rs. 19,990
    80%
    Moto G22s Rs. 9,990
    0%
    Nokia G60 Rs. 29,000
    80%
    Nokia G21 Rs. 12,999
    74%
    See All Competitors
    Nokia G22 Price, Launch Date
    Expected Price:Rs. 15,690
    Release Date:26-Apr-2023 (Expected)
    Variant:4 GB RAM / 64 GB internal storage
    Phone Status:Upcoming Phone

    LEAVE A REPLY