Shah Rukh Khan का बहुप्रक्षित फिल्म Pathaan का ऑफिशियल ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया है। Yash Raj Films प्रोडक्शन के तले बनी इस फिल्म को 25 जनवरी को देश में बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। वहीं, इस फिल्म की रिलीज से पहले ही यह खबर आई थी फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को 100 करोड़ में Amazon Prime Video ने खरीदा है, जिससे साफ है कि फिल्म थिएटर रिलीज के एक या दो माह बाद प्राइम वीडियो पर ऑनलाइन रिलीज की जाएगी।
यहां देखें पठान का ट्रेलर
Pathaan official trailer के रिलीज के कुछ घंटों में ही इसे 3.6M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, फिल्म में बॉलिवुड के बादशाह Shah Rukh Khan और Deepika Padukone के अलावा John Abraham अहम रोल में दिखाई देंगे।
इस ओटीटी पर रिलीज होगी Pathaan?
फिल्म ‘पठान’ के ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस अब रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। पठान को हिंदी के अलावा तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद हैं और फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा खबर है कि फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर थिएटर रिलीज के कुछ माह बाद Amazon Prime Video पर आएगी। हालांकि, अभी इसकी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
बेशर्म रंग पर हुआ था विवाद
4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे किंग खान की फिल्म पठान के गाने बेशर्म रंग को लेकर काफी विवाद हुआ था। दरअसल, इस गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकिनी को लेकर काफी विवाद था। फिल्म के गाने को लेकर सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि राजनेताओं से लेकर अभिनेता तक कई संगठनों ने इसका विरोध किया है।
सोशल मीडिया पर मिला ऐसा रिएक्शन
इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स फिल्म के ट्रेलर की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कुछ यूजर्स डायलॉग्स पर ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं। देखें लोगों के रिएक्शन….
For the hate filled campaigns that will commence for no reason whatsoever!
‘Ek soldier ye nahi puchta desh ne uske liye kya kiya, puchta hai, woh desh ke liye kya kar sakta hai’ #PathaanTrailer promises to be the escapism we all needed & for #Bollywood to return with a BANG 🔥 pic.twitter.com/jWFpLfykGB
— ANMOL JAMWAL (@jammypants4) January 10, 2023
पठान जाने की इच्छा थी लेकिन ट्रेलर और VFX देख के वो भी मर गई।
जय हिंद🇮🇳#PathaanTrailer
— Ashish Kshirsagar (@KsrAshish) January 10, 2023
कौनसा टेरिरिस्ट ग्रुप है जिसमें भाड़े पर लोग भर्ती होते, कुछ भी🤣 pic.twitter.com/RmX2iJIDij
— Lala (@FabulasGuy) January 10, 2023
पठान का ट्रेलर आ गया है। गाने देख कर उम्मीद कम थी, लेकिन ट्रेलर एकदम जबर बनाया है। देख लो।
इस बार गोबर-गैंग को boycott करने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ेगा।
— Duggal Sahab (@Banker_Babu) January 10, 2023
Relatable ! #PathaanTrailer pic.twitter.com/C9B3iIXbem
— Shah Rukh Khan Fc – Pune ( SRK Fc Pune ) (@SRKFC_PUNE) January 10, 2023
ट्रेलर रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया पर अलग ही बहस चल रही है। आपको बता दें कि फिल्म यशराज बैनर के स्पाई यूनिवर्स का पार्ट है। वैसे क्या आप पठान फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं?