Shahid Kapoor जल्द ही अपनी नई वेब सीरीज ‘फर्जी’ के साथ डिजिटल डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। खास बात यह होगी कि इस सीरीज में उनके साथ साउथ के सुपर स्टार विजय सेतुपति होंगे। वहीं, अब Farzi Release Date के साथ ही इसका Teaser भी जारी कर दिया गया है। बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी 2023 से इसको ऑनलाइन देखा जा सकेगा। प्राइम वीडियो के साथ ही शाहिद कपूर और विजय सेतुपति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर सीरीज का पोस्टर शेयर करते हुए रिलीज डेट की जानकारी दी है।
देखें Farzi का टीजर
आपको बता दें कि ‘फर्जी’ के टीजर में शाहिद कपूर कैनवस पर पेंटिंग करते नजर आ रहे हैं। पेंट करते हुए शाहिद कहते हैं कि मेरी लाइफ का नया फेज, क्या लोगों को पसंद आएगा? पर आर्टिस्ट तो आर्टिस्ट होता है नहीं?’ इसके बाद वह चले जाते हैं। टीजर में उनकी पेंटिंग में पीले कलर से फर्जी लिखा दिखाई देता है। इसे भी पढ़ें: लगने वाला है मनोरंजन का बाजार, अमिताभ की ‘ऊंचाई’ से भुवन बाम की ‘ताजा खबर’ तक रिलीज होगा नया कंटेंट
आपको बता दें कि इस वेब सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। इससे पहले दोनों ने द फैमिली मैन और द फैमिली मैन 2 बनाई थी, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। वहीं, अभिनेता शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है कि ‘कौन है ये फर्जी? वहीं, दूसरी ओर विजय ने भी इंस्टा पर अपना लुक शेयर किया है। वह पोस्टर में हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं। इसे भी पढ़ें: Best Hindi web series: क्या आपने देखी साल 2022 की बेस्ट हिंदी वेब सीरीज
द फैमिली मैन बनाने वालों ने बनाई फर्जी
जैसा कि हमने आपको बताया कि इस सीरीज को राज और डीके ने बनाया है। वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों का कहना है कि द फैमिली मैन के लिए प्राइम वीडियो के सफल सहयोग के बाद, हम अपनी अगली नई सीरीज के साथ वापसी करने के लिए एक्साइटेड हैं। उनका कहना है कि यह हमारी फेवरेट स्क्रिप्ट्स में से एक है, जिसे हमने बहुत मेहनत के साथ बनाया है और यह कोरोना के समय बड़ी मेहनत के साथ शूट किया है।