यह वेबसाइट दे रही है 4जी फोन्स पर 60 फीसदी तक की छूट

आज जब भी आप नया फोन लेने का मन बनाते हैं तो इस बात का खास ध्यान रखते हैं कि फोन 4जी सपोर्ट वाला हो। फिर चाहे फोन लो बजट हो या हाई। आप अन्य स्पेसिफिकेशन्स और फोन के ब्रांड के साथ ही 4जी सपोर्ट को भी रिक्वायमेंट की लिस्ट में उपर रखते हैं। लेकिन अगर आपकी नज़र ऐसे ही किसी 4जी स्मार्टफोन पर है जिसे आप लेना तो चाहते हैं, लेकिन वो आपके बजट से बाहर है। तो सही मौका आ गया है आपके पंसदीदा 4जी स्मार्टफोन को अपना बनाने का। शॉपिंग साइट शॉपक्लूज़ ने 4जी स्मार्टफोन की बड़ी खेप तैयार की है जिनपर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस एक्सक्लूसिव सेल में आप 68 प्रतिशत तक की छूट पर मोबाईल खरीद सकते हैं।

शॉपिंग साइट शॉपक्लूज़ पर 4जी स्मार्टफोन्स की बड़ी सेल लगी है। जहां सैमसंग, सोनी, लेनोवो, माइक्रोमैक्स, मोटो, एप्पल, ज़ेनफोन व स्वाईप समेत कई कंपनियों के 4जी फोन को बड़े ​डिस्काउंट के साथ सेल के लिए लिए लिस्ट किया गया है। इस सेल में कम, मीड व हाई बजट के फोन शामिल हैं जिन पर 68 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है।

दिवाली में लॉन्च होगा जियो का सुपरफास्ट इंटरनेट, सिर्फ 500 रुपये में मिलेगा 100जीबी डाटा

शॉपक्लूज़ की इस डील में एडकॉम स्मार्टफोन पर 68 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जिसके बाद इस फोन को सिर्फ 1,599 रुपये चुका कर खरीदा जा सकता है। इसी तरह सैमसंग गैलेक्सी जे7 2016 पर 28 फीसदी की छूट मिल रही है जिसके बाद यह फोन सिर्फ 10,990 रुपये मे मिल रहा है।

girl-with-phone-indian-1

इतना ही नहीं रिलायंस जियो ब्रांड लाइफ 4जी फोन की खरीदारी आप यहां से 61 फीसदी की छूट के साथ कर सकते हैं। लाइफ वॉटर एफ1एस 32जीबी मॉडल 7,799 रुपये में उपलब्ध हो चुका है जो फोन की रियल कीमत के आधे से भी कम है।

बड़े बजट के फोन की बात करें तो एप्पल आईफोन 6एस पर 35 प्रतिशत व आईफोन एसई पर 39 प्रतिशत की छूट मिल रही है वहीं 32जीबी वाले गूगल पिक्सल पर 25 प्रतिशत व सोनी एक्सपीरियो एक्सए पर 27 प्रतिशत का डिस्काउंट मिल रहा है।

15 जून को लॉन्च होगा वनप्लस 5

यदि आप कम कीमत का 4जी फोन लेना चाहते हैं तो माइक्रोमैक्स कैनवस पर 59 प्रतिशत, आईवूमी आईवी505 पर 19 प्रतिशत, स्वाईप एलीट नोट पर 18 प्रतिशत, वीवो वाई55एस पर 16 प्रतिशत, तथा इंटेक्स एक्वा जेनिथ पर 37 प्रतिशत का भारी​ डिस्काउंट मिल रहा है।

आपको बता दें कि शॉपक्लूज़ पर जारी इस धमाकेदार में उपरोक्त फोन्स के अलावा भी अनेंको फोन शामिल है जो अच्छे खासे डिस्काउंट के बाद बेहद कम ​कीमतों में सेल के लिए उपलब्ध है। इस डील को देखने तथा अपना पंसदीदा फोन चुनने के लिए यहां क्लिक करें :