अगल-अगल कंपनियां नए नए नाम के साथ मार्केट में अपना बैटल रोयाल गेम रिलीज़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक गेम Sigma Battle Royale (सिग्मा बैटल रोयाल) पिछले कुछ दिनों से गेमिंग कम्यूनिटी के बीच में काफी लोकप्रिय हो रहा है। यह गेम लो-एंड स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया गया है, जिसके ग्राफिक्स और गेमप्ले काफी शानदार है।
आपको बता दूं कि यह गेम जब प्ले स्टोर पर आया तो कुछ ही घंटों में करीब 5 लाख लोगों इसे डाउनलोड कर चुके थे। इस गेम के फीचर्स और कम साइज के चलते गेमिंग कम्यूनिटी में यह खूब लोकप्रिय हुआ। परंतु इस गेम को गूगल प्ले स्टोर से कुछ घंटों बाद ही हटा दिया गया था। हालांकि अब एक बार फिर से गेमर्स के बीच चर्चा होने लगा है कि क्या Sigma Battle Royale से डाउनलोड किया जा सकता है?
क्या Sigma को Play Store से डाउनलोड किया जा सकता है?
यहां आपको बता दूं कि फिलहाल आप इस गेम को प्ले स्टोर से फिलहाल डाउनलोड नहीं कर सकते। क्योंकि गूगल ने इसे डेवलपर पॉलिसी वॉइलेशन की वजह से बैन कर दिया है और अब तक इसे बैन को हटाया नहीं गया है। इसलिए आप फ़िलहाल यहां से डाउनलोड नहीं कर सकते। गूगल प्ले स्टोर पर सिग्मा बैटल रोयाल गेम के पेज का लिंक हम यहाँ शेयर कर रहे हैं जो कि फ़िलहाल काम नहीं कर रहा है।
कैसे डाउनलोड करें सिग्मा बैटल रोयाल
Sigma Battle Royale गेम कई सारे थर्ड पार्टी वेबसाइट पर मौजूद है। इनमें से कई सारी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करने पर फोन में वायरस या बोल्टवेयर इंस्टॉल होने का खतरा रहता है, जिससे यूजर्स की प्राइवेसी और डेटा दोनों को खतरा है। हमारी सलाह रहेगी कि आप थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म से ऐप डाउनलोड न करें। अगर आप बजट स्मार्टफोन में बैटल रोला गेम इंजॉय करना चाहते हैं तो गूगल प्ले स्टोर से PUBG Mobile Lite और Free Fire MAX डाउनलोड कर सकते हैं।
क्यों हुआ यह गेम पॉपुलर
Sigma Battle Royale गेम का साइज करीब 300 MB है जबकि पबजी और फ्री फायर जैसे गेम 1 जीबी से ज्यादा के हैं। कम साइज के होने के बावजूद इस गेम के ग्राफिक्स काफी शानदार है। Google Play Store में रिलीज होने के साथ से ही कई सारे यूजर्स ने इसकी तुलना Free Fire फायर से करनी शुरू कर दी। ऐसे में इंटरनेट वर्ल्ड में यह फोन झट से वायरल हो गया और तेजी से डाउनलोड होने लगा। परंतु गूगल ने इसे पॉलिसी वॉइलेशन मानते हुए बैन कर दिया।