भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस (15th August) के दिन इंडियन मार्केट जहां Ola ने अपने इलेक्ट्रिक Ola Scooter के 2 मॉडल (Ola S1 और Ola S1 Pro स्कूटर) और बेंगलुरू की स्टार्टअप कंपनी Simple Energy ने Simple One Electric Scooter को लॉन्च किया कर दिया है। उम्मीद की जा रही है कि इन ई-स्कूटर से भारत के ऑटोमोबाइल इकोसिस्टम बदलने वाला है। हालांकि, दोनों ही एक से बढ़कर एक फीचर्स से लैस हैं। इसी को देखते हुए हमने बैटरी से चलने वाले इन दोनों ही स्टूर के फीचर्स, कीमत प्री-बुकिंग की तुलना की है। इस तुलना के आधार पर आप तय कर पाएंगे कि Ola Electric Scooter और Simple One Scooter में कौन बेस्ट है।
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter
दोनों लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक स्कूटर एक दूसरे को कीमत और नए जमाने की तकनीक से भरे सेगमेंट से एक दूसरे चुनौती देने के लिए तैयार हैं। जहां ओला इलेक्ट्रिक S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ एक बेहतर हाइपर बनाने में सक्षम है, वहीं सिंपल एनर्जी अपनी 236 किमी रेंज के साथ एक बार फुल चार्ज होने पर लोगों का ध्यान खींचने में सक्षम है। इसे भी पढ़ें: Ola Electric Scooter को इंडिया में इन बेस्ट 5 इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर से मिलेगी चुनौती
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter: प्री-बुकिंग
Ola अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola Scooter की बुकिंग 499 रुपए में शुरू कर चुका है। बुकिंग शुरू करने के बाद 24 घंटे से भी कम समय में इसे 1 लाख स्कूटर की बुकिंग मिली थी। अगर आप भी ओलो स्कूटर बुक करना चाहते हैं तो यहां क्लिक कर इसकी पूरी जानकारी हासिल कर सकती हैं। दूसरी ओर Simple One की बुकिंग 15 अगस्त 2021 को शाम 5 बजे के बाद शुरू हो चुकी है। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग प्राइस 1947 रुपए रखा है। हालांकि दोनों ही मामलों में पैसा पूरी तरह रिफंडेबल है।
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter: प्राइस
ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स- एस1 और एस1 प्रो में लॉन्च किया गया है। ओला एस1 की कीमत 1 लाख रुपए है, वहीं एस1 प्रो की कीमत 1.29 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। लेकिन, FAME II और दिल्ली सरकार की सब्सिडी से Ola ई-स्कूटर की कीमतों में काफी कमी आ जाती है। दिल्ली में S1 और S1 Pro की कीमत क्रमश: 85,099 रुपए और 1,10,149 रुपए में बिकेगा। इसके अलावा सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर 1,09,999 रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध होगा जो इसे S1 Pro से काफी सस्ता बनाता है। FAME II और सरकारी सब्सिडी के साथ, ई-स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम हो जाएगी।
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter: स्पीड
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर को लेकर लोगों के बीच सबसे बड़े परेशानी स्पीड और पिक-अप को लेकर रहती है। लेकिन, Ola Scooter और Simple One Scooter के साथ ग्राहकों को इस परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। अगर बात करें Ola Electric Scooter के S-1 और S-1 Pro की तो कंपनी का दावा है कि इन दोनों ही मॉडल में 0 से 40 किमी की रफ्तार मात्र 3 सेकेंड में जा पाएगी। दूसरी ओर Simple One मात्र 2.95 सेकेंड में 40 किमी तक की रफ्तार पकड़ी जा सकेगी। इसे भी पढ़ें: इस दिन 1947 रुपए में Simple One ई-स्कूटर की बुकिंग होगी शुरू, सिंगल चार्ज में चलेगा 240Km
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter: रेंज
स्पीड के बाद इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटर ने लोगों की दूसरी बड़ी परेशानी यानी रेंज को दूर कर दिया है। इन दोनों ही स्कूटर को सिंगल चार्ज में लंबी दूरी तय की जा सकेगी। Ola Scooter की बात की जाए तो इसका S-1 मॉडल सिंगल चार्ज में 121 किमी और S-1 Pro मॉडल 181 किमी तक चलेगा। वहीं Simple One स्कूटर सिंगल चार्ज में 236 किलोमीटर तक चलेगा।
Ola Electric Scooter vs Simple One electric scooter: बैटरी और चार्जिंग पावर
Ola Scooter में 3.92 kWh की बैटरी है वहीं, दूसरी ओर Simple One में 4.8kWh का बैटरी दी गई है। Simple One में एक फिक्स बैटरी होगी और एक पोर्टेबल बैटरी दी जाएगी। इसकी फिक्स बैटरी रिजर्व की तरह काम करेगी और पोर्टेबल बैटरी का चार्ज खत्म होने के बाद भी 60 किलोमीटर तक चली जाएगी। Ola Scooter को अगर घर पर चार्ज किया जाएगा तो इसे फुल चार्ज होने में 6 घंटे लगेंगे। जबकि Ola देशभर में अपना Hyper चार्जर नेटवर्क बनाएगी जहां इस स्कूटर को 50% चार्ज होने में महज 20 मिनट लगेंगे।