जल्दी-जल्दी खत्म होती है फोन की बैटरी, इन तरीकों से बढ़ाएं बैटरी लाइफ

Smartphone Battery Saving Tips : स्मार्टफोन की सेटिंग में कुछ चेंज और इस्तेमाल करने के तरीके में बदलाव कर फोन की बैटरी लाइफ को पहले से बेहतर किया जा सकता है।

Highlights
  • स्मार्टफोन के सेटिंग्स को एडजेस्ट कर बैटरी लाइफ बढ़ाई जा सकती है।
  • स्मार्टफोन के बैकग्राउंड में चलने वाली ऐप्स को बंद कर बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।
  • स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करके बैटरी लाइफ बढ़ा सकते हैं।

Smartphone Battery Saving Tips : स्मार्टफ़ोन की बैटरी लाइफ़ को लेकर यूज़र्स अक्सर सतर्क रहते हैं। किसी भी फ़ोन की बैटरी लाइफ़ कई कारकों पर निर्भर करती है जैसे कि बैकग्राउंड पर चलने वाले ऐप्स की संख्या, इस्तेमाल करने का तरीक़ा और फ़ोन की सेटिंग। कई बारे ऐसे मौक़े आते हैं जब हम ऐसी परिस्थिति में फंस जाते हैं, जब हमारे आस पास फ़ोन को चार्ज करने के लिए इलेक्ट्रिसिटी या न हो, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीक़ों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जिससे आप अपने स्मार्टफ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ा सकते हैं।

Smartphone Battery Saving Tips

  • स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें
  • स्क्रीन टर्न ऑफ टाइम कम करें
  • ब्राइटनेस लेवल को ऑटोमैटिक पर सेट करें
  • वाइब्रेशन बंद करें
  • ज़्यादा बैटरी यूज करने वाले ऐप्स बंद करें
  • पावर सेविंग मोड़ यूज करें
  • सिंक सेटिंग्स एडजेस्ट करें
  • ब्लैक या डार्क थीम यूज करें

स्क्रीन ब्राइटनेस कम करें

फ़ोन की डिस्प्ले आमतौर पर सबसे अधिक बैटरी की खपत करता है। यह तेजी से बैटरी खत्म होने के सबसे बड़े कारणों में से एक हो सकता है। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करने से बैटरी की खपत काफी कम हो सकती है और आपके स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ बढ़ सकती है।

स्क्रीन बंद होने का समय कम करें

स्मार्टफोन यूजर्स को ऑटोमैटिक स्क्रीन बंद करने के लिए टाइम इंटरवेल सेट करने की अनुमति देता है। यह समय आपको कम पर सेट करना चाहिए। यह समय कम करने के बाद आपकी बैटरी लाइफ़ बढ़ जाएगी क्योंकि बैटरी लाइफ़ बचाने के लिए फ़ोन का यूज न होने पर डिस्प्ले तुरंत बंद हो जाएगी।

ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक पर सेट करें

आजकल सभी स्मार्टफ़ोन एंबियट लाइट सेंसर के साथ आते है, जो स्क्रीन की ब्राइटनेस को ऑटोमैटिक आसपास के आधार पर कम-ज्यादा करते हैं। यह बैटरी लाइफ़ को बढ़ाने में मदद कर सकता है। क्योंकि यह सेंसर इंडोर यूज पर फ़ोन की ब्राइटनेस को कम कर देता है और आउटडोर में ज़रूरत के मुताबिक़ बढ़ा देता है।

Smartphone Battery Saving Tips, battery saving tips,smartphone battery tips,smartphone battery charging tips,smartphone battery,best battery saving tips hindi,smartphone,battery,how to save battery,battery life,iphone battery saving tips,battery charging tips,how to increase battery life,iphone battery life,battery tips,battery saver tips,android battery,battery tips in hindi,tips to improve battery life,smartphone battery saving tips,overnight battery charging,battery life hacks

वाइब्रेशन बंद करें

रिंगटोन की तुलना में वाइब्रेशन ज़्यादा पावर यूज करता है। इसलिए बैटरी लाइफ़ को बढ़ाने के लिए आप वाइब्रेशन को बंद करके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ा सकते हैं।

ज़्यादा बैटरी यूज करने वाले ऐप्स बंद करें

बैकग्राउंड ऐप्स बहुत सारे सिस्टम रिसोर्स यूज करते हैं, जिसके चलते बैटरी जल्दी-जल्दी ख़त्म होती है। ऐसे में यह बेहतर होगा कि ज़्यादा बैटरी की खपत करने वाले ऐप्स को बंद कर दें। ऐसा करने से आपके फ़ोन की बैटरी लाइफ़ बढ़ जाएगी। फ़ोन के सेटिंग में बैटरी ऑप्शन से आप इन ऐप्स के बारे में जान सकते हैं कि कौन से ऐप ज़्यादा बैटरी की खपत कर रहे हैं।

पावर सेविंग मोड का प्रयोग करें

आजकल सभी स्मार्टफोन में पावर सेविंग मोड दिया जाता है। यह बैकग्राउंड सर्विस को बंद करके, स्क्रीन की ब्राइटनेस को कम करके और CPU की परफ़ॉर्मेंस को कम करके फ़ोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा देता है। यह भी पढ़ें : स्लो चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा, आ रही नई बैटरी टेक्नोलॉजी दस गुना होगी तेज! – जानें Details

ऐप्स को बंद करें

स्मार्टफ़ोन की बैटरी ख़त्म होने का कारण इसमें चलने वाली ऐप्स हैं। ऐसे में फ़ोन की पावर बचाने के लिए हमें उन ऐप्स को बंद कर देना चाहिए जिनका यूज नहीं कर रहे हैं।

सिंक सेटिंग्स एडजेस्ट करें

ईमेल और सोशल मीडिया अपडेट जैसे डेटा को सिंक करने से बहुत ज़्यादा बैटरी की खपत होती है। ऐसे में आपको फ़ोन की सिंक सेटिंग्स को कम बार या केवल वाई-फाई से कनेक्ट होने पर सिंक करने के लिए एडजेस्ट करें। यह भी पढ़ें : यूजर्स आसानी से बदल पाएंगे फ़ोन और लैपटॉप की बैटरी, नए नियम के बारे में जानें सबकुछ

ब्लैक या डार्क थीम यूज करें

डार्क मोड या ब्लैक थीम OLED स्क्रीन में डिस्प्ले के ब्लैक कलर पिक्सेल को बंद कर देता है। इससे स्क्रीन कम पावर कंज्यूम करता है और बैटरी लाइफ़ बढ़ जाती है। हमें ज़्यादातर ब्लैक या डार्क थीम का इस्तेमाल करना चाहिए।

LEAVE A REPLY