आजकल स्मार्टफोन के बिना एक मिनट की कल्पना करना असंभव है। हम स्मार्टफोन पर काफी ज्यादा निर्भर हो चुके हैं। शॉपिंग से लेकर, बिल पेमेंट, टिकट बुकिंग और अपने आसपास और घर-परिवार, दोस्तों से कनेक्ट करने के लिए हम स्मार्टफोन पर भी निर्भर हैं। यहीं कारण है कि जब भी हम अपने लिए स्मार्टफोन खरीदते हैं तो इस बात का पूरा ध्यान रखते हैं कि फोन डे टू डे यूज (दैनिक इस्तेमाल) के दौरान हैंग न हो। कई बार मोबाइल फोन काम करते-करते इस कदर हैंग कर जाते हैं कि फोन एक दम ठप हो जाता है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन के हैंग होने से परेशान हैं तो आज हम आपके कुछ आसान उपाय लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल फोन के हैंग होने की समस्या से निजात पा सकते हैं।
सबसे पहले जानें फोन क्यों हैंग होता है?
स्मार्टफोन के हैंग होने का कोई एक कारण नहीं है। आपका फोन कई कारणों से चलते हैंग हो सकता है। मसलन आपके फोन में रैम कम है और आप मल्टीपल (एक से ज्यादा) ऐप चला रहे हैं। फोन में कैशे फाइल स्टोर हो गई हो या फिर फोन अपडेट न किया गया है। इनमें से कुछ भी कारण हो सकता है, जिसके चलते फोन होता है। अब हम आपको एक एक कारण के बारे में डिटेल से जानकारी देंगे और बताएंगे कि कैसे आप फोन को हैंग होने से बचा सकते हैं।
कैशे फाइल डिलीट करें?
कैशे फाइल हमारे फोन में स्टोर वे अतिरिक्त रिसोर्स फाइल होती हैं जो फोन में इस्टॉल ऐप को सुचारू रूप से काम करने में मदद करती हैं। हालांकि जब ये फाइलें ज्यादा मात्रा में स्टोर हो जाती हैं तो फोन की परफॉर्मेंस को प्रभावित करती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आप समय समय पर कैशे फाइल को डिलीट कर सकते हैं। कैशे फाइल को डिलीट करने के लिए आप फोन की स्टोरेज ऑप्शन में जाएं वहां से आप आसानी से इन्हें डिलीट कर सकते हैं। इतना ही नहीं एंड्रॉयड यूजर्स फोन की कैशे फाइल को ‘ऐप इन्फो’ ऑप्शन में जाकर भी डिलीट कर सकते हैं। यह भी पढ़ें : अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की ऐप्स और ब्राउजर से कैशे फाइल कैसे डिलीट करें, जानें सबकुछ
एक साथ मल्टीपल ऐप्स यूज करने से बचें
अगर आप फोन में एक साथ कई सारी ऐप्स चलते हैं तो आपको इससे बचना चाहिए। खासतौर पर तब जब आपके फोन में रैम स्टोरेज कम हो। ऐसा करने से आपके फोन की रैम पर ज्यादा स्ट्रेस पड़ता है और फोन की परफॉर्मेंस पर असर पड़ता है। अगर आपके फोन की रैम कम है तो हमारी आपको सलाह रहेगी आप अपने फोन में एक समय पर एक से ज्यादा ऐप रन करें। ऐसा करने से फोन की मैमोरी मैनेजमेंट ठीक रहेगी और और आपका फोन हैंग नहीं होगा।
सॉफ्टवेयर रखें अपडेट
अगर आप फोन की कैशे फाइल डिलीट कर चुके हैं और मल्टीपल ऐप्स भी इस्तेमाल नहीं कर रहे और फिर भी फोन बार-बार इस्तेमाल के दौरान हैंग कर रहा हैं तो आपको फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना होगा। कई बार फोन का सॉफ्टवेयर अपडेट न होने पर भी फोन हैंग करने लगता है। इसके साथ ही आप फोन में जिन ऐप्स को इस्तेमाल करते हैं उन्हें भी समय समय पर अपडेट करना जरूरी हैं। अगर बार फोन या ऐप्स अपडेट न होने पर कुछ रिसोर्स फाइल मिसिंग हो जाती हैं, जिनके चलते फोन हैंग करने लगता है। ऐसे में हमारी सलाह रहेगी कि आप फोन और ऐप्स दोनों को समय पर अपडेट जरूर करें।
फोन रिस्टार्ट करें
फोन की परफॉर्मेंस वक्त के साथ-साथ कम होने लगती है। यहीं कारण है कि फोन धीरे-धीरे हैंग होने लगता है। फोन हैंग न हो इसके लिए हमें ऊपर बताए गए उपाय जैसे – समय-समय पर कैशे फाइल डिलीट करना, सॉफ्टवेयर और ऐप्स अपडेट करना, मल्टीपल ऐप्स रन करने से बचना चाहिए। इसके साथ ही फोन को समय-समय पर रिस्टार्ट भी करना चाहिए। फोन को रिस्टार्ट करने पर फोन में स्टोर टैंपरेरी फाइल्स डिलीट हो जाती हैं और फोन की मैमोरी मैनेजमेंट रिसेट हो जाती है। फोन की स्पीड ठीक हो जाती है और फोन की परफॉर्मेंस दुरुस्थ हो जाती है।