भारतीय स्मार्टफोन ग्राहकों को एक और झटका लगने वाला है। है। सामने आ रही रिपोर्ट के अनुसार कुछ समय में ग्राहकों को नया स्मार्टफोन खरीदने के लिए पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है। अगर आप भी एक नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह काम जल्दी कर लेने में ही समझदारी है। रिपोर्ट के अनुसार त्योहारी सीजन के करीब होने की वजह से स्मार्टफोन कंपनियां मौजूदा फोन्स की कीमतों में 7 से 10 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती हैं। 10% वृद्धि का मतलब है कि कीमत काफी बढ़ जाएगी; कीमत में बढ़ोतरी के बाद 25,000 रुपए के फोन की कीमत 27,000 रुपए हो सकती है।
फोन की कीमत में होगा इजाफा
साथ ही आपको बता दें कि पिछले छह महीने से चीन से भारत आने वाले कच्चे माल की दिक्कत हो रही है। हालांकि भारत धीरे-धीरे मैन्यूफैक्चरिंग हब बन रहा है लेकिन इसे पूरी तरह से आत्मनिर्भर होने में अभी काफी समय लगेगा और ऐसा होने से पहले स्मार्टफोन्स की कीमत में फिर उछाल आ सकता है। इसे भी पढ़ें: Second Hand Smartphone खरीदने की है जरूरत तो यहां मिलेगी मदद, कम कीमत में बेस्ट ऑप्शन, कंडिशन एकदम टकाटक
न्यूज ऐजेंसी पीटीआई के अनुसार semiconductors की भारी मांग है क्योंकि महामारी के समय से ऑनलाइन शिक्षा और रिमोट वोर्किंग का ट्रेंड शुरू हो गया है। जिस वजह से स्मार्टफोन, लैपटॉप जैसे अन्य प्रोडक्ट्स की डिमांड में बढ़ोतरी देखी गई है। चीन में माल ढुलाई की लागत बढ़ने के कारण उपकरण निर्माताओं पर दबाव पड़ रहा है। भारत में ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के कंपोनेंट्स चीन से ही आते हैं इसलिए फोन की कीमत बढ़ना तय माना जा रहा है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि त्योहारी सीजन कई तरह से प्रभावित होगी, जैसे कि कम नए मॉडल, देरी से लॉन्च और मौजूदा डिवाइस के लिए ऊपर बताए अनुसार कीमतों में बढ़ोतरी। साथ ही खरीदारों के लिए ऑफर्स भी कम होंगे। हालांकि त्योहारी सीजन के दौरान नए मॉडलों की मांग मजबूत रहने की संभावना है। इसे भी पढ़ें: बुरी खबर! सस्ता नहीं महंगा होगा JioPhone Next 4G स्मार्टफोन, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
आपको बता दें कि ग्लोबल लेवल पर चिप की की shortage चल रही है, जिस कारण जियोफोन नेक्सट की सेल को भी आगे बढ़ाना पड़ा है। वैश्विक स्तर या यूं कहें कि विश्व भर में चिप की कमी हो गई है। ऐसे में मोबाइल चिप हो या फिर कार का चिप या फिर खिलौनों में लगने वाले चिप इनकी काफी कमी हो गई है और वैश्विक स्तर पर इसकी पूर्ती और कीमत में काफी उछाल आया है।