गुड्स एंड सर्विस टैक्स (GST) बढ़ने के बाद 1 अप्रैल से मोबाइल की कीमतों में जबर्दस्त उछाल देखा गया था। मोबाइल फोन पर लगने वाला GST टैक्स सरकार ने 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत कर दिए थे, जिससे लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने अपने फोन के दाम बढ़ा दिए। मोबाइल फोन्स की मूल्य वृद्धि के बीच कुछ ऐसे भी ब्रांड हैं, जिन्होंने अपने पॉपुलर स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया। इस लिस्ट में सैमसंग सबसे आगे है। कंपनी ने हाल ही में अपने कई बड़े स्मार्टफोन से लेकर छोटे स्मार्टफोन की कीमत में भारी गिरावट की है। आगे हम उन सभी फ़ोनों पर एक नज़र डालेंगे जिनमें हाल के दिनों में कटौती की गई है।
Samsung Galaxy A50s
कंपनी ने कुछ महीने पहले ही गैलेक्स ए50एस की कीमत में कटौती की थी। फोन की कीमत के कम होने उन ग्रहाकों के लिए अच्छी खबर है जो एक नया फोन लेने की सोच रहे हैं। दरअसल, भारत सरकार की नई गाइडलाइन के अनुसार, ग्रीन और ऑरेंज जोन में गैर-जरूरी सामान की बिक्री ई-कॉमर्स साइट सेल के लिए उपलब्ध है। Samsung Galaxy A50s के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल और 6GB + 128GB मॉडल की कीमत कटौती से पहले क्रमश: 21,070 रुपए और 26,900 रुपए थी। वहीं, अब कटौती के बाद इस फोन के छोटे वेरिएंट को 18,599 रुपए और बढ़े रैम वेरिएंट को 20,561 रुपए में खरीदा जा सकता है। यह कीमत कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर दर्शायी जा रही है। वहीं, फ्लिपकार्ट और अमेजन पर यह फोन थोड़ा महंगा सेल किया जा रहा है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।यह भी पढ़ें : चाइनीज फोन इंडिया में कब आए और कैसे छाए? जानें पूरी कहानी
Galaxy Z Flip

कटौती के साथ ही कंपनी इस कागज की तरह मुड़ने वाले इस गैलेक्सी जेड फ्लिप फोन पर 8000 रुपए का बोनस को भी दे रही है। कटौती के बाद इस फोन की शुरुआती कीमत 1,15,999 रुपए से कम होकर 1,08,999 रुपए हो गई है। इतना ही नहीं, इस स्टायलिश फोल्डेबल फोन के साथ कई खास ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। ऑफर के तहत Galaxy Z Flip को लीडिंग बैंक के जरिए 18 माह की नो-कॉस्ट EMI पर यह फोन खरीदा जा सकता है। इसके अलावा फोन में एक्सीडेंट डैमेज कवर दिया जा रहा है, जिसमें वन टाइम सक्रीन प्रोटेक्शन और 24/7 डेडीकेट कॉल सेंटर का सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत में 7000 रुपए की कटौती की गई है। यह कटौती कंपनी की ऑफिशियल साइट पर दिखाई दे रही है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy A31
Samsung Galaxy A31 की कीमत में 1,000 रुपए की कटौती की गई है। यह फोन 21,999 रुपए में लॉन्च हुआ था लेकिन अब सैमसंग इसे 1,000 रुपए सस्ते में बेच रही है। यह स्थाई प्राइस कट है। सैमसंग गैलेक्सी ए31 को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट अमेज़न व फ्लिपकार्ट से भी 20,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Samsung Galaxy Note 10 Lite
Galaxy Note 10 Lite तो अब 37,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। पहले इसकी कीमत 41,000 रुपए थी। इस कीमत में आपको 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट मिलेगा। वहीं 8 जीबी रैम वाला वेरियंट 39,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। इस डिवाइस को कटौती से पहले 43,100 रुपए में सेल किया जा रहा है। फोन की सभी स्पेसिफिकेशन्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।