बीते कुछ महीनों में इंडियन स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने काफी उतार-चढ़ाव देखा गया है। Xiaomi, Redmi, Realme और Samsung समेत OPPO, Vivo, Infinix व Tecno जैसे कई मोबाइल ब्रांड्स ने अपने स्मार्टफोंस के दामों में बढ़ोतरी की है। इन कंपनियों ने न सिर्फ पहले से बाजार में मौजूद मोबाइल फोंस के प्राइस बढ़ाए हैं बल्कि नए लॉन्च होने वाले स्मार्टफोंस की कीमतों में भी महंगाई देखी जा रही है। मोबाइल कंपनियां सिलसिलेवार तरीके से अपने स्मार्टफोंस का रेट बढ़ा रही हैं और अब मोबाइल मार्केट से जुड़ी एक और बुरी खबर सामने आई है जिसके मुताबिक आने वाले दिनों में स्मार्टफोंस और भी महंगे होने वाले हैं।
Smartphones होंगे महंगे
बहुत सारे मोबाइल ब्रांड्स ने बीते महीनों में अपने स्मार्टफोंस की कीमतों में ईजाफा किया है। कई स्मार्टफोन मॉडल्स तो ऐसे हैं जिनका प्राइस एक बार नहीं बल्कि दो या तीन बार बढ़ाया गया है। लो बजट स्मार्टफोन जो 6,000 या 7,000 रुपये के बजट में लॉन्च हुए थे, उन्हें खरीदने के लिए अब 8,000 रुपये से भी अधिक कीमत चुकानी पड़ती है। इसी तरह पहले जहां इस प्राइस रेंज में 3GB RAM व 4GB RAM वाले फोन मिल जाते थे, वहीं अब 2GB RAM Smartphones से सब्र करना पड़ता है।
सस्ते स्मार्टफोन महंगे हो चुके हैं, लेकिन यह सिलसिल अभी रूकने वाला नहीं है। अगर आप सोच रहे हैं कि आने वाले दिनों में मोबाइल फोंस की कीमतें और भी ज्यादा सस्ती हो जाएगी, तो आप गलत हैं। साल 2019 के बाद से ही स्मार्टफोंस की प्राइस दर बढ़ रही है और यह वृद्धि अगले साल 2023 में भी कायम रहने वाली है। आने वाले दिनों में स्मार्टफोंस और भी महंगे होने वाले हैं। नए स्मार्टफोन भी अधिक कीमत पर लॉन्च होंगे तथा फिलहाल मार्केट में मौजूद मोबाइल फोंस के प्राइस भी आने वाले महीनों में बढ़ाए जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Smartphone under 8000, जो मजबूत बॉडी और शानदार फीचर्स के साथ देंगे लंबा साथ
क्यों महंगे हो रहे हैं स्मार्टफोंस?
स्मार्टफोन की बढ़ती कीमतों की वजह उनमें डलने वाली चिप को बताया जा रहा है। TSMC (Taiwan Semiconductor Company) ने अपनी नई रिपोर्ट में दावा किया है कि Global Chip Shortage की समस्या अभी खत्म नहीं होगी तथा यह एक साल और यानी 2023 तक चलेगी। चिपसेट की कमी का असर स्मार्टफोंस के प्रोडक्शन तथा प्राइस पर पहले ही देखा जा चुका है। वहीं अब ये चिप बनाने वाली कंपनियां अपने कंपोनेंट्स तथा चिपसेट के दाम भी बढ़ाने वाली है। यानी चिप महंगे होंगे तो स्मार्टफोंस की कीमतें भी बढ़ेंगी।
ताइवान सेमीकंडक्टर विनिर्माण कंपनी यानी TSMC को लेकर खबर आई है कि बीते समय में ग्लोबल चिप शार्टेज की समस्या को झेलने के बाद यह चिपसेट बनाने वाली कंपनी कम मुनाफे के बावजूद अभी भी समान कीमतों पर चिप सप्लाई कर रही है। लेकिन प्रॉफिट में भारी कमी होने के चलते यह कंपनी आने वाले दिनों में अपने चिपसेट तथा इससे जुड़े कंपोनेंट्स का प्राइस बढ़ाने वाली है जिससे बाद स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर कंपनियों को ये चिप अधिक दामों में मिलेगी। यह भी पढ़ें : ये हैं Second Hand Mobile Phone खरीदने की बेस्ट जगह, सस्ते iPhone से लेकर मिलेंगे सभी ब्रांड्स के एंड्रॉयड स्मार्टफोन
ग्राहकों पर पड़ेगी महंगाई की मार
प्राइस बढ़ाने की यह पूरी प्रक्रिया सर्किल की तरह काम करेगी। चिपसेट बनाने वाली कंपनी अपने चिप-कंपोनेंट्स के प्राइस बढ़ा देगी तथा स्मार्टफोन बनाने कंपनियों को महंगी कीमतों में बेचेगी। महंगे चिपसेट खरीदने वाले स्मार्टफोन ब्रांड्स अपने मोबाइल फोन प्रोडक्शन लागत में हुई वृद्धि के चलते इन प्रोडक्ट्स का सेलिंग प्राइस बढ़ा देंगे और स्मार्टफोंस को महंगे दाम पर बेचेंगे। और अंत में मोबाइल यूजर्स को ही नया मोबाइल फोन खरीदने के लिए एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे।