आज 5,000 से लेकर 10,000 रुपये के बजट सेग्मेंट में आप फोन की खरीदारी करने जाते हैं तो ज्यादातर लोग आपको शाओमी रेडमी4 की सलाह देंगे। इस बजट में शाओमी के इस फोन की बराबरी करना मुश्किल है। परंतु हाल में स्मार्टरॉन ने टी.फोन पी को भारत में पेश किया है जो न सिर्फ स्पेसिफिकेशन में दमदार है बल्कि अपनी कीमत की वजह से भी चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे में आम यूजर के लिए सवाल यही है कि क्या स्मार्टरॉन का फोन लेना बेहतर है या फिर ट्राई एंड टेस्टेड रेडमी 4 का चुनाव ही बेहतर होगा। स्मार्टरॉन टी.फोन पी हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमनें भी इन्हीं सवालों का जवाब जानने की कोशिश की।
फोन के बारे में आगे बढ़ने से पहले बता दूं कि स्मार्टरॉन वही कंपनी है तो पिछले साल संचिन तेंदुलकर फोन लॉन्च कर चर्चा में आया था। अब कंपनी ने स्मार्टरॉन टी.फोन पी के साथ बजट सेग्मेंट में दस्तक दिया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 7,999 रुपये है और यह आॅनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध है। आॅनर 9 लाइट की पहली झलक: इसके लुक पर ही मर मिटेंगे आप
फोन के डिजाइन की बात की जाए तो कह सकते हैं कि आज के बड़े फोन के दौर में यह एक कॉम्पैक्ट फोन है जिसे कंपनी ने सॉलिड बिल्ट के साथ पेश किया है। स्मार्टरॉन टी.फोन पी हाथ में लेने पर ही आपको क्वालिटी का अहसास कराएगा। फोन को फुल मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। फोन का बैक पैनल थोड़ा कर्व्ड है इस कारण पकड़ने में ये काफी अच्छा अहसास देता है। पिछले पैनल में आपको उपर और नीचे एंटीना बैंड देखने को मिलेगा। वहीं उपर में बैंड पर ही कैमरा और फ्लैश लाइट है जबकि थोड़ा नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। फोन के होम पैनल पर कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं हैं तीन कपैसिटिव टच बटन दिए गए हैं। साइड पैनल में आपको हार्डवेयर बटन और स्लॉट्स दिखाई देंगे। हमें फोन की डिजाइन से कोई शिकायत नहीं है लेकिन कह सकते हैं कि इसमें नयापन नहीं है। आज के ट्रेंड में लॉन्च होने वाले साधारण एंडरॉयड फोन के समान ही हैं। पहली झलक सैमसंग गैलेक्सी ए8+ की, कम कीमत में प्रीमियम लुक
स्मार्टरॉन टी.फोन पी में 5.2-इंच की एचडी स्क्रीन है। फोन का स्क्रीन रेजल्शन 1280 x 720 पिक्सल है। कंपनी ने 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया है। फोन की डिसप्ले क्वालिटी अच्छी है और टच अहसास भी बेहतर रहा। हां कमी यह कही जा सकती है कि कंपनी ने स्क्रीन कोटिंग की बात नहीं की है। हालांकि कुछ दिनों के उपयोग में हमनें स्क्रीन पर कहीं भी कोई स्क्रैच नहीं देखा। हां स्क्रीन थोड़ी डल जरूर लगती है। फोन में आॅटो ब्राइटेनस सेटिंग है और रोशनी के अनुसार खुद ही सेट कर लेता है। इसका फायदा आपको कड़ी धूप में ज्यादा मिलेगा। ब्राइटनेस खुद ही तेज हो जाता है जिससे कि आप स्क्रीन को स्पष्ट रूप से देख पाते हैं। वनप्लस 5टी रिव्यू: यू ही नहीं कहते फ्लैगशिप किलर
स्मार्टरॉन टी.फोन पी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का 64बिट्स वाला आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक मैमोरी एक्सपेंड कर सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि इसके साथ कंपनी ने 1,000जीबी की क्लाउड स्टोरेज भी मुफ्त दिया है। आप फोन में गूगल ड्राइव के अलावा टीफोन का अपने फोन क्लाउड का भी उपयोग कर सकते हैं। क्वालकॉम का यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और छोटे मोटे काम को निपटाने के लिए बहुत अच्छा है। हमने एक साथ कई ऐप्स खोले और ब्राउजर में भी कई टैब का उपयोग किया। यह सही तरह से कार्य कर रहा था लेकिन इसे आप गेमिंग के लिए खास नहीं कह सकते। प्रयोग के दौरान हमने इसमें अस्फाल्ट 8 जैसे बड़े ग्राफिक्स वाले गेम खेल और यह प्ले तो सही कर रहा था लेकिन गेम लॉन्च टाइम थोड़ा ज्यादा था। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि गेमिंग के दौरान हमें फोन गर्म होने की समस्या ज्यादा नहीं मिली।
सॉफ्टवेयर की जाए तो स्मार्टरॉन का यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1 एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। कंपनी ने ओएस में ज्यादा कस्टमाइजेशन नहीं किया है और यह स्टॉक एंडरॉयड के करीब है। हालांकि एंडरॉयड ओरियो होता तो ज्यादा बेहतर कहा जाता। फोन में टी-क्लाउड और टी-स्टोर के सहित कंपनी के कुछ अपने ऐप प्रीलोडेड हैं। इसके साथ ही गूगल और माइक्रोसॉफ्ट ऐप्स भी मिलेंगे। फोन के आॅपरेटिंग के दौरान हमें कोई लैग नहीं मिला और यह स्मूथ काम कर रहा था।
स्मार्टरॉन टी.फोन पी में कपंनी ने 13-मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर वाला रियर कैमरा दिया है। वहीं फोन में सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। रियर कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा। कंपनी ने ब्यूटी, पैनोरमा और ब्रस्ट मोड के साथ पेश किया है। इसमें प्वाइंट एंड शूट का भी विकल्प दिया गया है जहां आप स्क्रीन को टच कर फोटो ले सकते हैं।
यदि आप फोटोग्राफी के बारे में थोड़ी जानकारी रखते हैं तो इसमें मैनुअल मोड है जहां आप खुद से आईएसओ, शटर स्पीड और एक्सपोजर को सेट कर सकते हैं। रही बात कैमरा क्वालिटी की तो यदि आप फोन से ली गई पिक्चर को फोन पर ही देख रहे हैं तो शायद ज्यादा पसंद नहीं आएगा और जैसा कि हमने पहले ही कहा था स्क्रीन थोड़ा डल दिखती है ऐसे में फोटो भी डल लगेगा। परंंतु किसी दूसरे पीसी या स्क्रीन पर देखेंगे तो आपको क्वालिटी अच्छी लगेगी। वहीं सेल्फी कैमरा भी ठीक-ठाक है। बजट को देखते हुए इससे बेहतर की आशा नहीं कर सकते। लो लाइट फोटोग्राफी में थोड़ी डॉट्स आ रहे थे।
दोहरा सिम आधारित स्मार्टरॉन टी.फोन पी आपको डाटा व कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो यूएसबी 2.0 दिया गया है। वहीं वाईफाई ब्लूटूथ और 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। इसमें जायरो स्कोप दिया गाय है। फोन में निचले पैनल में लाउडस्पीकर ग्रिल है। ऐसे में यदि आप फोन को कहीं रख भी देते हैं तो आवाज दबती नहीं है। जहां तक साउंड क्वालिटी की बात है तो लाउडस्पीकर पर यह अच्छी है।
सबकुछ देखने के बाद बात आती है बैटरी बैकअप की तो दावे के साथ कहा जा सकता है कि यहां आप निराश नहीं होंगे। यह फोन 5,000 एमएएच की बैटरी के साथ उपलब्ध है। यदि आप अपने फोन का औसत उपयोग करते हैं तो दो दिन आराम से निकाल देता है। यहां पर एक कमी खलेगी कि बड़ी बैटरी के बावजूद फास्ट चार्जिंग नहीं है। इसे पूरी तरह चार्ज करने में लगभग ढ़ाई से तीन घंटे का समय लग जाता है।
अंतत: बात आती है कि क्या स्मार्टरॉन टी.फोन पी 7,999 रुपये में अच्छा है या फिर किसी और आॅप्शन की ओर जाना बेहतर होगा। तो आपको बता दूं कि इस फोन को देखकर आप वाह नहीं कहेंगे लेकिन यदि बजट के अनुसार फोन के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालते हैं तो फिर इसे ना भी नहीं कहेंगे। यदि आप शाओमी फोन से इसकी तुलना करते हैं तो जहां परफॉर्मेंस में लगभग बराबर मिलेगा। वहीं प्राइस और स्पेसिफिकेशन में थोड़ा आगे ही साबित होता है।
प्रोडक्ट फोटो शूट: राज राउत