मुफ्त वॉयस तथा डाटा पैक देकर मात्र 83 दिनों में 50 मिलियन से ज्यादा उपभोक्ता आधार पाकर विश्व की सबसे तेजी से उपभोक्ता जोड़ने वाली कंपनी बनने वाली रिलांयस जियो अब सिर्फ रिटेल स्टोर तक ही सीमित नहीं रह गई है। 4जी ग्राहक अब ई-कॉमर्स साइट स्नैपडील के जरिये भी रिलायंस जियो सिम घर बैठे पा सकेंगे।
मार्च 2017 तक तीन नए फोन लॉन्च करेगा एचटीसी
स्नैपडील की ओर से जल्द ही रिलायंस जियो सिम की होम डिलिवरी की जाऐगी। इसके ग्राहकों को मात्र अपनी निजी जानकारी, कॉन्टेक्ट डिटेल तथा डिलिवरी लोकेशन को साइट पर रजिस्टर करना होगा जिसके बाद स्नैपडील की ओर से एक एसएमएस प्राप्त होगा। जिसमें प्रोमो कोड के साथ सिम की डिलिवरी का टाईम बताया जाएगा।
कंपनी द्वारा प्राप्त प्रोमो कोड सिम की डिलिवरी के वक्त स्नैपडील एग्जीक्यूटिव के दिखाना होगा जिसके बाद डिलिवरी एग्जीक्यूटिव द्वारा ही उसी वक्त रिलायंस जियो सिम एक्टिव दी जाएगी। स्नैपडील पर सिम खरीदनें पर ग्राहकों को हैप्पी न्यू ईयर आॅफर भी दिया जाएगा जिसमें 4जी डाटा के साथ मुफ्त वॉयस कॉल व अन्य जियो की सुविधाऐं प्राप्त होगी।
क्या लेनोवो के6 नोट और मोटो एम से बेहतर है कूलपैड कूल1 डुअल, जानें
हालांकि स्नैपडील की यह सर्विस अभी कुछ ही शहरों में उपलब्ध होगी जिसका दायरा जल्द ही बढ़ाए जाने की उम्मीद है।