Sony ने इसी हफ्ते अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन Sony Xperia 8 Lite पेश किया है। यह फोन कंपनी की ओर फिलहाल जापान में लॉन्च किया गया है जो आने वाले दिनों में विश्व के अन्य बाजारों में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है। एक्सपीरिया 8 लाइट के लॉन्च के बाद अब खबर आ रही है कि सोनी कंपनी आने वाली 17 सितंबर को अपना एक और हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस Sony Xperia 5 II टेक मार्केट में लाने वाली है।
Sony Xperia 5 II लॉन्च की आधिकारिक घोषणा सोनी द्वारा कर दी गई है। कंपनी ने लॉन्च इन्वाईट शेयर करते हुए बताया है कि एक्सपीरिया सीरीज़ का यह नया फोन आने वाली 17 सितंबर को टेक मंच पर पेश कर दिया है। सोनी इस फोन को आनलाईन लाईव स्ट्रीमिंग के जरिये अनाउंस करेगी जिसका प्रसारण पूरी दुनिया में किया जाएगा। सोनी एक्सपीरिया 5 II के लॉन्च ईवेंट को भारतीय समयानुसार दोपहर के 12 बजकर 30 मिनट पर कंपनी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर देखा जा सकेगा।
Sony Xperia 5 II
सोनी का यह आगामी स्मार्टफोन कंपनी द्वारा पहले लॉन्च किए जा चुके Sony Xperia 5 स्मार्टफोन का उन्नत वर्ज़न होगा। लीक्स की मानें तो यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। वहीं फोन में 8 जीबी की रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल सकती है। लीक के अनुसार इस फोन में सिंगल सेल्फी कैमरे के साथ 3.5एमएम जैक, यूएसबी टाईप सी पोर्ट और साईड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा।
Sony Xperia 8 Lite
सोनी एक्सपीरिया 8 लाइट की बात करें तो यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6 इंच की एफएचडी+ Triluminous LCD डिसप्ले सपोर्ट करता है। एंडरॉयड 9 पाई के साथ यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। जापान में यह फोन 4 जीबी की रैम + 64 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च हुआ है तथा फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
Sony Xperia 8 Lite डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी यह फोन एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। सोनी ने अपने फोन को IPX5/IPX8 सर्टिफाइड बनाया है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,870एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की कीमत 29,800 येन यानि तकरीबन 20,800 रुपये है।