अगले महीने कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) 2018 आयोजित होने जा रहा है। यह वार्षिक सम्मेलन 9 जनवरी से शुरू होकर 12 जनवरी तक चलेगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी इस टेक महाआयोजन में कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स पेश करेगी। इन्हीं में से एक सोनी कंपनी द्वारा भी इस शो में दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की जानकारी मिली है। प्राप्त जानकारी अनुसार सीईएस में सोनी दो हाईएंड डिवाईस पेश करेगी जो क्वालकॉम के सबसे दमदार चिपसेट स्नैपड्रैगन 845 पर करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीईएस 2018 के दौरान सोनी एक्सपीरिया एच8216 और एच8266 मॉडल नंबर वाले दो स्मार्टफोन पेश करेगी। लीक के मुताबिक सोनी के नए स्मार्टफोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेज़ल लेस डिसप्ले पर पेश किए जाएंगे। इनमें 5.46-इंच या 6-इंच की बड़ी 4के रेज्ल्यूशन वाली डिसप्ले देखने को मिलेगी।
लीक्स के मुताबिक सोनी अपने आगामी स्मार्टफोन को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी स्टोरेज और 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज के वेरिएंट्स में पेश करेगी। ये फोन एंडरॉयड 8.0 ओरियो आधारित होंगे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट पर रन करेंगे। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन में 12-मेगापिक्सल के दो रियर कैमरा सेंसर और 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।
पैनासोनिक के न्यू ईयर बोनांज़ा आॅफर में भारी छूट पर मिल रहे हैं स्मार्टफोन
सोनी का यह फोन आईपी68 रेटिड होगा जो इसे वाटर व डस्ट प्रूफ बनाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,130एमएएच की बैटरी दी जाएगी। कहा जा रहा है कि सीईएस 2018 में प्रस्तुत किए जाने के बाद सोनी अपने आगामी स्मार्टफोन को साल की दूसरी तिमाही तक बाजार में उतार देगी। बहरहाल अभी सीईएस 2018 का इंतजार किया जा रहा है।