लॉस वेगास में आयोजित कन्ज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 2018 में तमाम टेक कंपनियां अपनी इनोवेशन प्रदर्शित कर रही है। इसी कड़ी में जापानी कंपनी सोनी ने भी अपने तीन नए स्मार्टफोन अंर्तराष्ट्रीय मंच पर लॉन्च कर दिए हैं। सोनी की ओर से एक्सपीरिया एक्सए2, एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा और एक्सपीरिया एल2 पेश किए गए हैं। ये सोनी के पहले ऐसे स्मार्टफोन है जिनमें फ्रंट पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। आईये नज़र डालते है सोनी के तीनों नए स्मार्टफोन्स पर :
एक्सपीरिया एक्सए2
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 को कपंनी द्वारा 5.2-इंच की फुलएचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड के लेटेस्ट वर्ज़न 8.0 ओरियो से अपडेटेड है और 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें ऐड्रेनो 508जीपीयू मौजूद है।
सोनी का यह फोन 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज पर पेश हुआ है। फोटोग्राफी के लिए इसमें बैक पैनल पर जहां 23-मेगापिक्सल का रियर कैमर दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी वोएलटीई व डुअल सिम के साथ ही इसमें पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा
सोनी ने अपने इस फोन को 6-इंच की फुलएचडी एलसीडी डिसप्ले पर उतारा है। यह फोन भी एंडरॉयड 8.0 ओरियो से लैस है तथा 2.2गीगाहर्ट्ज़ आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए एक्सए2 अल्ट्रा में भी ऐड्रेनो 508जीपीयू दिया गया है।
सोनी एक्सपीरिया एक्सए2 अल्ट्रा 4जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी तथा 64जीबी मैमोरी के दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। फोन के रियर पैनल पर जहां 23-मेगापिक्सल का बैक कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा सेंसर दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 3,580एमएएच की बैटरी दी गई है।
एक्सपीरिया एल2
सोनी एक्सपीरिया एल2 को 5.5-इंच की एचडी डिसप्ले पर पेश किया गया है। यह फोन एंडरॉयड 7.1.1 नुगट आधारित है तथा 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6735पी चिपसेट पर रन करता है। कंपनी की ओर से इस फोन में 3जीबी रैम मैमोरी के साथ 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक पैनल पर जहां 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं सेल्फी के लिए फोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 4जी सपोर्ट के साथ ही इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,300एमएएच की बैटरी दी गई है।
सोनी के ये तीनों ही फोन आने वाले महीनों में कंपनी द्वारा विभिन्न बाजारों में उतारे जाएंगे। ये फोन भारत कब आएंगे तथा देश में इस स्मार्टफोन्स की कीमत क्या होगी इस बाबत कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।