किसी भी स्मार्टफोन की असली जान उसके प्रोसेसर व चिपसेट में होती है। चिपसेट बनाने वाली कंपनियों में क्वालकॉम का नाम सबसे मजबूत है। अनेंको ब्रांड्स के सैकड़ों स्मार्टफोन मॉडल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर रन करते हैं। क्वालकॉम ने आज ही हवाई में आयोजित एक ईवेंट के मंच से अपना लेटेस्ट और सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 पेश कर दिया है। वहीं अब खबर आ रही है कि टेक कंपनी सोनी का एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 स्मार्टफोन दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन होने वाला है जो स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस होकर बाजार में कदम रखेगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 से जुड़ी एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि सोनी का यह फोन विश्व का पहला ऐसा स्मार्टफोन होगा जो क्वालकॉम के सबसे नए व ताकतवर चिपसेट स्नैपड्रैगन 855 को सपोर्ट करेगा तथा इसी चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा। अब तक चर्चा हो रही थी कि शाओमी मी9, सैमसंग गैलेक्सी एस10, वनप्लस 7, एलजी जी8 या फिर मोटो ज़ेड4 में से ही कोई फोन सबसे पहले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 के साथ लॉन्च होगा। लेकिन इस सभी कंपनियों से बाजी मारते हुए सबसे पहले सोनी अपना फोन एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 पेश कर देगी।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 की बात करें तो यह चिपसेट 7एनएम तकनीक पर बना है। यह चिपसेट बाजार में उपलब्ध मौजूद चिपसेट से कहीं ज्यादा फास्ट और स्मार्ट होगा। अनेंको एडवांस फीचर्स से लैस क्वालकॉम का यह चिपसेट 5जी भी सपोर्ट करता है। सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 भी स्नैपड्रैगन 855 सपोर्ट के चलते लॉन्च होने के साथ ही 5जी नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की बात करें तो अब तक सामने आए लीक्स के अनुसार यह फोन 6.55-इंच की बड़ी डिसप्ले पर लॉन्च होगा। इस फोन के जुड़े ज्यादा लीक्स तो अब तक सामने नहीं आए हैं लेकिन कहा जा रहा है कि सोनी का यह फोन 6जीबी रैम मैमोरी से लैस होगा। वहीं इस फोन को 64जीबी व 256जीबी के दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है। लीक के अनुसार सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में 3,900एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है।
4,000एमएएच बैटरी और 4जीबी रैम के साथ हुआवई एन्जॉय 9 सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट
कुछ दिनों पहले ही एक लीक में सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 की रेंडर वीडियो सामने आई थी जिसमें फोन को 360 डिग्री एंगल से दिखाया गया था। इस वीडियो में एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 में किसी भी तरह की नॉच नहीं दिखाई गई थी तथा यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जा सकता है। एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेंसर दिखाए गए थे जो बैक पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में मौजूद थे। कैमरा सेटअप के उपर एलईडी फ्लैश दी गई थी तथा फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम की तथा पावर बटन मौजूद थे।
सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के दाएं पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेट बटन दिया जा सकता है जिसे टच करने पर फोन अनलॉक होगा। इसी तरह दाएं पैनल पर ही नीचे की ओर कैमरा शटर बटन दिया गया है। फोन नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है तथा उपरी पैनल पर सिम ट्रे लगी है। इस वीडियो ने एक्सपीरिया एक्सज़ेड4 के डिजाईन की पहली झलक तो दे दी है वहीं फोन के लॉन्च की स्थिति तथा इसकी स्पेसिफिकेशन्स के लिए सोनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।