South latest Movies and Web Series
- Major
- Vikram
- Suzhal – The Vortex
- Valimai
- RRR
- Beast
- Etharkkum Thunindhavan
- KGF 2
- Pushpa
- Jai Bhim
1. Major
South के सुपरस्टार अदिवि शेष (Adivi Sesh) की फिल्म ‘मेजर’ (Major) बड़े पर्दे के बाद OTT पर आ चुकी है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नेटफ्लिक्स पर तेलुगु, हिंदी और मलयालम भाषा में देखी जा सकती है। इस फिल्म की कहानी शदीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन (Major Sandeep Unnikrishnan) के अद्भुत साहस और पराक्रम पर बेस्ड है। मेजर संदीप Mumbai में 26/11 को हुए आतंकी हमले में कई लोगों की जान बचाते हुए शहीद हो गए थे। इसे भी पढ़ें: Allu Arjun की Best फिल्मों की लिस्ट, फिर मत कहना कि बताया नहीं!
2. Vikram
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर Vikram को Hindi, Tamil, Telugu, Malayalam और Kannada भाषा में रिलीज देखा जा सकता है। फिल्म का डायरेक्शन लोकेश कनगराज ने किया है। वहीं, फिल्म में कमल हासन, विजय सेतुपति और फहद फासिल अहम किरदारों में हैं।
3. Suzhal – The Vortex
यह एक साउथ डब्ड हिंदी वेब सीरीज है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। सुजल – द वोर्टेक्स की कहानी तमिलनाडु के एक छोटे से कस्बे की एक लड़की के लापता होने के साथ शुरू होती है। यह इंवेस्टिगेटिव वेब सीरीज है।
4. Valimai
बड़े पर्दे पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई और दर्शोकों का प्यार बटोरने के बाद अजीत कुमार की फिल्म वलिमै अब जी5 पर आ रही है। इस South Movie को 25 मार्च को रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर Boney Kapoor हैं और ZEE5 पर फिल्म तमिल और दूसरी दक्षिण भारतीय भाषाओं के साथ हिंदी में भी स्ट्रीम किया जा सकता है। साथ ही आपको बता दें कि फिल्म में अजीत के साथ हुमा कुरैशी भी हैं। इसे भी पढ़ें: OTT पर मौजूद सबसे डरावनी फिल्में, इन्हें देखने के बाद हॉलीवुड की हॉरर फिल्में भी लगेंगी पानी कम
5. RRR
बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखाने वाली साउथ की फिल्म RRR (South Hindi Movie) अब OTT स्ट्रीम की जा सकती है। जो लोग इसे बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए वह अब घर बैठे फिल्म का लुत्फ ले सकते हैं। इस बड़े बजट और शानदार (South Movie) फिल्म को SS Rajamouli ने बनाया है, जिसमें जूनियर एनटीआर, रामचरण, आलिया भट्ट और अजय देवगन हैं। RRR फिल्म रीजनल भाषाओं (तेलुगू, तमिल, मलयालम, और कन्नड़) में जी5 स्ट्रीम की जा सकती है। वहीं, हिंदी में इसे Netflix पर देखा जा सकता है।
6. Beast
साउथ के सुपरस्टार थलापति विजय ( Thalapathy Vijay) की फिल्म बीस्ट (South Movie Beast In Hindi) थियेटर पर रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर देखी जा सकती है। अगर आप विजय की फिल्मों के फैन हैं और इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख सके तो नेटफ्लिक्स पर हिंदी में इस फिल्म को देख सकते हैं।
7. Etharkkum Thunindhavan
स्टार एक्टर सूर्या (Suriya) की फिल्म ‘इथरकुम थुनिंधवन’ (Etharkkum Thunindhavan) अब OTT पर स्ट्रीम के लिए मौजूद है। बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड कमाई करने के बाद इस फिल्म (south movie hindi) को ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix पर हिंदी में देखा जा सकता है।
8. KGF 2
South की धमाकेदार फिल्म ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) कुछ दिन पहले आखिरकार ओटीटी पर रिलीज हो गई है। फिल्म को हिंदी में अमेजन प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। आपको याद दिला दें कि इस फिल्म को इस माह 14 अप्रैल, 2022 को थिएटर्स में रिलीज किया गया था। साथ ही ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (KGF Chapter 2) में यश के अलावा Sanjay Dutt, Raveena Tandon, Srinidhi Shetty और Anant Nag जैसे स्टार हैं।इसे भी पढ़ें: MX Player की बेस्ट Web series और Movies, देखें पूरी लिस्ट
9. Pushpa
साउथ सुपरस्टार Allu Arjun की फिल्म Pushpa: The Rise को हिंदी में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम देखा जा सकता है। फिल्म में मौजूद स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें टॉलीवुड अभिनेता अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा फिल्म में जगपति बाबू, प्रकाश राज, धनंजय, अनसूया भारद्वाज, हरीश उथमन और वेनेला किशोर फिल्म में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।
10. Jai Bhim
यह फिल्म फिलहाल सबसे अधिक रेटिंग वाली आईएमडीबी (IMDb) फिल्म है। ‘जय भीम’ को 10 में से 9.6 रेटिंग मिली है। इस फिल्म को पिछले साल नवंबर में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था। साउथ के सुपरस्टार सूर्या द्वारा अभिनित यह फिल्म रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में रही थी। इसे प्राइम वीडियो पर हिंदी में देखा जा सकता है।