रिलायंस जियो की मुफ्त सर्विस तो यकिनन आपको इंटरनेट की दुनिया के बेहतरीन अनुभव दे रही है। हर कोई रिलायंस जियो की फ्री डाटा सर्विस के कारण डिजिटल दुनिया से जुड़ रहा है। पहले वैलकम आॅफर और फिर बाद में हैप्पी न्यू ईयर आॅफर के साथ रिलायंस ने भी अपने ग्राहकों का पूरा ध्यान रखा है। लेकिन कंपनी की इसी मुफ्त सेवा के नाम पर कुछ ऐसे लोग भी सक्रिय हैं जो यूजर्स को अधिक इंटरनेट डाटा के नाम पर उनके फोन में सेंध लगा रहे है।
स्मार्टफोन की खरीद पर सरकार देगी 1,000 रुपये की सब्सिडी
दरअसल इन दिनों फेसबुक, व्हाट्सऐप पर रिलायंस जियो के नाम पर एक मैसेज खूब प्रसारित हो रहा है जिसमें जियो ग्राहकों के नंबर पर दैनिक डाटा लिमिट बढ़ाने की ट्रिक्स बताते हुए एक लिंक दिया जा रहा है। लेकिन ये कंपनी का कोई मैसेज नहीं बल्कि वास्तव में एक स्पैम है जो स्मार्टफोन यूजर्स के फोन का डाटा चुराने के साथ उनकी निजता में भी प्रवेश कर रहा है।
इस मैसेज में एक लिंक दिया जा रहा है तथा साथ में दावा किया जा रहा है कि लिंक पर क्लिक करने तथा कुछ स्टैप्स फॉलो करने पर रिलायंस जियो कस्टमर्स की दैनिक इंटरनेट डाटा लिमिट 1जीबी से बढ़कर 10जीबी हो जाएगी। मैसेज में लोगों का फोन नंबर, ई-मेल तथा अन्य जानकारियां मांगी जा रही है।
लेनोवो के इस नए फोन पर मिल रही है 20,000 रुपये तक की छूट
91मोबाईल्स आपको सचेत करते हुए बताना चाहता है कि रिलायंस जियो की ओर से कंपनी के सभी नंबर पर 31 मार्च तक डाटा सुविधा मुफ्त ही रखी गई है तथा दैनिक डाटा बढ़ाने को लेकर कंपनी की ओर से कोई मैसेज या लिंक नहीं दिया गया है। ऐसे में रिलायंस जियो के नाम पर किसी भी तरह के फ्रॉड मैसेज से बचें तथा किसी भी लिंक पर कोई जानकारी न दें। ऐसा करना आपकी साइबर सिक्योरिटी के लिए खतरनाक हो सकता है।