रिलायंस जियो की लॉन्चिंग के बाद से देश में इंटरनेट यूजर्स की सख्या में ईजाफा हुआ है। इस मौके को भुनाने के लिए मोबाइल कंपनियां भी कसर नहीं छोड़ना चाहती। स्वदेशी स्मार्टफोन निर्माता स्वाईप ने भी 4जी यूजर्स को ध्यान में रखते हुए कम बजट वाला स्मार्टफोन स्वाईप ऐलीट पावर लॉन्च किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर लिस्ट कर दिया गया है जहां इसकी कीमत 6,999 रुपये है।
रेडमी नोट 3 में अब नुगट अपडेट जारी
स्वाईप ऐलीट पावर के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इस फोन में 5.5-इंच की एचडी आईपीएस डिसप्ले दी गई है। यह फोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है जो 1.1गीगाहर्ट्ज वाले क्वॉड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर पर कार्य करता है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए कंपनी की ओर से इस फोन में ऐड्रिनो 304 पेश किया गया है।
फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 32जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
लॉन्चिंग से पहले ही रोमांचक हुआ 4 कैमरे वाले फोन का बाज़ार
4जी और वोएलटीई सपोर्ट के साथ बैक पैनल में दिया गया फिंगरप्रिंट सेंसर इस फोन को खास बनाते है। क्नेक्टिविटी के लिए जहां हाइब्रिड डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ तथा जीपीएस शमिल है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की पावरफुल बैटरी दी गई है। फिलहाल यह फोन फ्लिपकार्ट पर स्पाईस ग्रे तथा गोल्ड ह्यू कलर में उपलब्ध है।