भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी स्वाइप ने बजट सेग्मेंट में दो नए स्मार्टफोन को पेश किया है। कंपनी ने स्वाइप एलीट वीआर और स्वाइप एलीट कनेक्ट स्टार को उतारा है। स्वाइप एलीट वीआर फिलहाल सबसे सस्ता वीआर वाला फोन है। स्वाइप एलीट वीआर की कीमत 4,499 रुपये है जबकि कनेक्ट स्टार के लिए 3,333 रुपये चुकाने होंगे। दोनों फोन आॅनलाइन स्टोर शॉपक्लूज पर सेल के लिए उपलब्ध हैं।
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो स्वाइप एलीट वीआर को 5.5-इंच एचडी डिसप्ले के साथ पेश किया गया है। यह फोन मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही आपको 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी मिलेगी। आप 32जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
अगले महीने भारत में लॉन्च होगा शाओमी मी 5एक्स, दाम भी होगा कम
फोटोग्राफी की बात करें तो स्वाइप एलीट वीआर में आपको 13-मेगापिक्सल का रियर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। इसके साथ ही 3,000 एमएएच की बैटरी है। फोन के साथ आपको वीआर हेडसेट भी मिलेगा जहां आप वर्चुअल कंटेंट देख सकते हैं।
एक्सक्लूसिव: 22 अगस्त को भारत में लॉन्च होगा मोटो जी5एस प्लस और जी5एस
स्वाइप कनेक्ट स्टार को छोटी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोप में आपको 4-इंच की स्क्रीन मिलेगी। इसके साथ ही 1जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 1गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन इंडस ओएस पर कार्य करता है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 पर आधारित है। इसके साथ ही फोन में 1,800 एमएएच की बैटरी दी गई है। दोनों फोन 4जी वोएलटीई सपोर्ट करते हैं।