मोबाइल से ईयरफोन पर गाना सुनना आपको भी पसंद होगा लेकिन यह तभी अच्छा लगता है जब आप अकेले हों। परंतु जब दोस्त मिलें और पार्टी का मूड बन जाए तो फिर ईयरफोन पर कौन सुनता है। कुछ धमाकेदार म्यूजिक चाहिए जिस पर हर कोई झूम उठे। वैसे तो कई म्यूजिक प्लेयर हैं तो काफी बेहतरीन साउंड के लिए जाने जाते हैं। पंरतु इनमें से कुछ बहुत बड़े हैं तो कुछ की कीमत बहुत ज्यादा। छोट और दमदार डिवाइस बहुत कम है। इन्हीं जरूरत को समझते हुए मोबाइल एक्सेससरीज ब्रांड टैग ने फ्लेक्स नाम से पोर्टेबेल ब्लूटूथ स्पीकर लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि छोटा सा यह स्पीकर आपकी पार्टी को शानदार बना सकता है। इस म्यूजिक प्लेयर का प्राइस 1,749 रुपये है और यह डिवाइस हमारे पास भी रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ और हमने लगभग एक माह तक इस डिवाइस का उपयोग किया और जो निष्कर्ष निकला वह आपके सामने है।
डिजाइन
सबसे पहले बात डिजाइन की करते हैं। टैग फ्लेक्स एक स्मार्ट डिवाइस है जिसकी बिल्ट क्वालिटी काफी सॉलिड है। हमारे पास काले रंग का डिवाइस उपलब्ध हुआ जिसके फ्रंट में मैटल का ग्रिल है और इस पर टैग का बड़ा सा लोगो है। वहीं बाकी की बॉडी पॉलीकार्बोनेट की है जिस पर रबर की कोटिंग है। इसका फायदा यह है कि हाथ से जल्दी फिसलता नहीं है। वहीं इसमें नीचे की ओर रबर के दो कटआउट हैं जो इसे अच्छा ग्रिप देते हैं। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि चिकने सर्फेस पर आवाज यदि तेज है तो भी हिलता नहीं है। और साथ ही यह नीचे के सर्फेस को स्क्रैच होने से बचाता है। इसे भी पढ़ें: वीवो वी15 प्रो बनाम वी15, जानें कितना अंतर है दोनों फोन में
डिवाइस के पिछले पैनल में आपको पावर बटन, टीएफटी कार्ड स्लॉट और माइक्रो यूएसबी स्लॉट दिया गया है। वहीं उपरी पैनल में कंट्रोल बटन देखने को मिलेंगे। डिवाइस का डिजाइन तो अच्छा है लेकिन हमें इसका साइज बहुत पंसद आया। आप अपने हाथ में लेकर इसे घूम सकते हैं कोई परेशानी नहीं होगी। वजन भी ऐसा कि लंबे समय तक रखें तो भी तकलीक नहीं होगी। इसे भी पढ़ें: सैमसंग गैलेक्सी एम20 रिव्यू: ऑलराउंडर परफॉर्मेंस और दमदार बैटरी बनाता है इसे खास
फीचर्स
डिजाइन से हटकर जब फीचर्स पर आते हैं तो बता दूं कि कंपनी ने इसमें 3वॉट के दो स्पीकर दिए हैं। इसके साथ यह डिवाइस ब्लूटूथ 4.0 को सपोर्ट करता है। आप 10 मीटर की रेंज तक इसे अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं। पावर बैकअप के लिए 1,200 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी का दावा है कि यह 4 घंटे तक का प्ले टाइम देने में सक्षम है। रही बात चार्जिंग की तो लगभग दो घंटे के टाइम में यह पूरी तरह से चार्ज हो जाता है। म्यूजिक के लिए इसमें ब्लूटूथ के अलावा टीएफटी कार्ड भी सपोर्ट है। मोड चेंज करने के लिए बटन उपरी पैनल में है। वहीं बता दूं कि इसमें कॉलिंग सपोर्ट भी है जहां आप फोन से कनेक्ट कर इससे कॉन्फ्रेंस कॉल कर सकते हैं। फोन में टीएफटी कार्ड सपोर्ट है ऐसे में मोड बदलने के लिए उपर में ही बटन दिया गया है।
परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस की बात करें तो एक वाक्य में यही कह सकते हैं कि यह डिवाइस आपको काफी पसंद आएगा। इसमें डिजाइन तो शानदार है ही साथ ही म्यूजिक क्वॉलिटी भी काफी अच्छी है। इस छोटे से डिवाइस की साउंड इतनी तेज है कि एक बड़े से कमरे में आप आसानी से डीजे का मजा ले सकते हैं। वहीं यदि आप आउटडोर में कहीं मौज मस्ती करने जा रहे हैं तो भी यह आपके काम आएगा। इसकी साउंड काफी तेज है और आप 25 मीटर के दायरे में भी आराम से सुन सकते हैं। हां, यहां पर थोड़ी कमी यह कही जा सकती है कि फुल साउंड में आवाज थोड़ी फटती है। बावजूद इसके इसकी साउंड क्वॉलिटी आपको पसंसद आएगी।
टैग फ्लैक्स के उपयोग के दौरान हमनें इसे कई अलग-अलग फोन से कनेक्ट किया और यह आसानी से पेयर होने में सक्षम था। हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं इसमें कॉलिंग बटन होना एक अतिरिक्त फीचर देता है। कॉलिंग के दौरान आपको स्पष्ट साउंड क्वॉलिटी मिलेगी। इसमें रिवर्स और फॉर्व्ड बटन उपर में दिया गया है जो कि वॉल्यूम कंट्रोल के लिए भी कार्य करता है। इसे एक बार प्रेस करेंगे तो यह म्यूजिक बदल जाता है लेकिन वॉल्यूम कंट्रोल करने के लिए आपको इसे प्रेस करके रखना होगा।
कुल मिलाकर देखें तो टैग फ्लैक्स एक बेहतरीन म्यूजिक प्लेयर है। हां, यदि आप कमी निकालेंगे तो यही कह सकते हैं कि वाटरप्रूफ नहीं है लेकिन इस बजट में आपको वाटरप्रूफ डिवाइस मिलेगा भी नहीं।