म्यूजिक का शौक सभी को होता है। कोई गाता है तो कोई सुनता है। वो जमाने लद चुके हैं जब गाने सुनने के लिए एक ही जगह पर स्पीकर को रखकर पावर प्लग में लगाया जाता था। आज के समय में पोर्टेबल स्पीकर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है। ब्लूटूथ के जरिये आसानी से फोन से कनेक्ट हो जाने वाले इन पोर्टेबल स्पीकर्स में जब चाहे जहां चाहे अपने पसंदीदा म्यूज़िक को सुना जा सकता है। लोगों की मांग को देखते हुए कई टेक कंपनियां ब्लूटूथ स्पीकर्स बना रही है जो अलग अलग साईज़ और बजट रेंज में आते हैं। लंबे समय से म्यूजिक प्लेयर व एक्सेसरीज़ बनाने वाली टेक कंपनी TAGG ने हाल ही में अपना नया प्रोडक्ट TAGG Sonic Angle Mini Bluetooth Speaker भारतीय बाजार में उतारा है। यह स्पीकर न लो बजट में उतारा गया है जो न सिर्फ साईज़ में छोटा है बल्कि सिर्फ 1399 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। यदि आप भी कोई नया और सस्ता ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आगे लिखा हमारा रिव्यू आपके काम आ सकता है।
डिजाईन व बिल्ड
TAGG Sonic Angle Mini के नाम से पता चल जाता है कि यह छोटे साईज़ का स्पीकर होगा। अपने नाम के अनुरूप ही यह बेहद कॉम्पेक्ट डिवाईस है जिसे आसानी से हाथ में लेकर घूमा जा सकता है। यह स्पीकर तिकोने आकार है जिसके बेस पर चार फुट सपोर्ट दिए गए हैं। इन सपोर्ट में रबर लगी है जो स्पीकर को किसी भी सतह पर रखने पर अच्छी ग्रिप तो बनाती है ही तथा साथ ही रखे गए सर्फेस और स्पीकर में गेप भी बनाए रखती है। Sonic Angle Mini के नीचले पैनल पर ही ‘वूफर’ फिट किया गया है। आकार की बात करें तो यह 9.8 cm चौड़ा, 7.3 cm उंचा और 7.2 cm लंबा है।
Sonic Angle Mini की दाईं साईड बटन्स दिए गए हैं जिनमें पावर बटन, वाल्यूम अप व डाउन बटन, ब्लूटूथ बटर और ‘लिंक’ बटन शामिल है, बटंस के अलावा यहां नेटिफिकेशन्स लाईट और माइक्रोफोन भी मौजूद है। इन बटन्स के उपर भी रबर की कोटिंग की गई है जिससे एक्सीडेंटली बटन प्रेस हो जाने का डर नहीं रहता है। इसी तरह डिवाईस के पिछले पैनल पर कनेक्टिविटी पोर्ट हब दिया गया है जिसमें 3.5एमएम जैक तथा माइक्रो यूएसबी पोर्ट मौजूद है। इस पोर्ट हब को भी रबर की मोटी लेयर से प्रोटेक्ट किया गया जिससे स्पीकर के पोर्ट पानी व धूल से बचे रहते हैं।
TAGG Sonic Angle Mini की लुक काफी अच्छी है और यह देखने में ही सॉलिड और रग्ड लगता है। प्लॉस्टिक बॉडी पर की गई रबर की कोटिंग इसकी लुक के साथ ही डिवाईस की क्वॉलिटी को भी मजबूत बनाती है। हमें Sonic Angle Mini ब्लैक कलर में मिला था, जो देखने में काफी आर्कषक है। लेकिन इस ब्लैक कलर में फंक्शन बटन भी ब्लैक कलर में बनाए गए हैं, जो यूज़ के दौरान आसानी से दिखाई नहीं देते। वहीं यदि आप नाईड पार्टी या कमरे के अंदर स्पीकर बजा रहे हैं तो वॉल्यूम या अन्य बटन दबाने से पहले थोड़ा अतिरिक्त ध्यान देना होगा।
कनेक्टिविटी और फीचर्स
TAGG Sonic Angle Mini में कंपनी ने 6 वॉट पावर वाला स्पीकर दिया गया है जो 50mm x 80mm बैस रेडिएटर उत्पन्न करता है। कंपनी की ओर से इस ब्लूटूथ स्पीकर में 2,200एमएएच की बैटरी दी गई है जो ब्रांड के दावेनुसार 8 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। वहीं Sonic Angle Mini 5 मीटर की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी क्षमता के साथ आता है। इस डिवाईस में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। TAGG के इस स्पीकर में बिल्ट-इन माइक दिया गया है, जो आईफोन और एंडरॉयड फोन के साथ काम करता है।
स्पीकर के साथ ही कंपनी माइक्रो यूएसबी और AUX केबल भी बॉक्स में देती है। इस स्पीकर को ब्लूटथ के साथ ही AUX केबल से भी कनेक्ट किया जा सकता है, जो मोबाइल, लैपटॉप और टीवी तीनों में काम करती है। Sonic Angle Mini में ‘शेयरिंग’ फीचर भी दिया गया है जो इस स्पीकर के आस पास मौजूद दूसरे स्पीकर को इससे कनेक्ट करता है। दूसरे ब्लूटूथ स्पीकर से कनेक्ट हो जाने बाद इस स्पीकर पर प्ले किए गए गाने अपने आप दूसरे स्पीकर पर भी बजने लगते हैं। यानि पार्टी का मज़ा दोगुना।
परफॉर्मेंस
TAGG Sonic Angle Mini की परफॉर्मेंस की बात करें तो स्पीकर को हमनें करीब 1 घंटा चार्ज किया और उसके बाद इसे ब्लूटूथ के जरिये और ऑक्स केबल के जरिये करीब 6 घंटे तक चलाया, स्पीकर की परफॉर्मेंस पूरे वक्त समान रही है। कई ब्लूटूथ स्पीकर्स में जहां बैटरी लो होने पर वाल्यूम भी अपने आप कम हो जाती है, वहीं सोनिक एंगल मिनी में बैटरी की पावर कम होने के बावजूद स्पीकर की आवाज कम नहीं हुई। कहा जा सकता है कि TAGG का यह छोटा सा स्पीकर पावरफुल बैटरी बैकअप देने की क्षमता रखता है।
किसी भी स्पीकर के सभी फीचर्स और लुक बेमानी हो जाती है अगर उसकी साउंड क्वॉलिटी अच्छी न हो। लेकिन Sonic Angle Mini ने इस प्वांइट पर भी खुद को खरा साबित किया है। हमें इस ब्लूटूथ स्पीकर का साउंड काफी अच्छा लगा। वॉल्यूम फुल किए जाने पर इसकी आवाज फटती नहीं है। किसी भी तरह के म्यूज़िक में इस स्पीकर की रिदम संतुलित रहती है। treble और bass यानि तीखी झनक हो या दमदार धमक, दोनों तरह का साउंड TAGG के Sonic Angle Mini में शानदार रहा है। नीचले सर्फेस पर वूफर होने की वजह से जब किसी प्लेन सतह पर स्पीकर को रखा जाता है तो साउंड में जबरदस्त बूम मिलता है।
TAGG Sonic Angle Mini AUX केबल के साथ तो कनेक्ट रहता ही है वहीं स्पीकर की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सिम्पल और फास्ट है। यह स्पीकर आसानी से कनेक्ट होता है। ब्लूटूथ से कनेक्ट करने पर अदंर कमरे में स्पीकर छोड़ कर बाहर गली से ही इसे कंट्रोल किया जा सकता है। Sonic Angle Mini लंबी दूरी के बावजूद भी फोन के कनेक्ट रहता है। लेकिन वहीं जब हमनें फोन को फर्स्ट फ्लोर पर रखकर सेकेंड फ्लोर से एक्सेस करना चाहा तो कनेक्टिविटी ढ़ीली पड़ गई है। स्पीकर की ब्लूटूथ दिवार की बाधाओं को कम भेद पाती है।
निष्कर्ष
TAGG Sonic Angle Mini की लुक काफी अच्छी है जो यूज़ के दौरान बेहद आरामदेह रहती है। इस स्पीकर का यूज़ बिना अतिरिक्त केयर के किया जा सकता है। स्पीकर का डिजाईन अच्छा है, लेकिन बटन का बॉडी कलर में मिक्स हो जाता थोड़ा अखरता है। Sonic Angle Mini का साउंड जानदार है जो हर तरह के म्यूजिक से आपका मूड बना सकता है। शानदार वॉल्यूम और दमदार साउंड क्वॉलिटी इस स्पीकर की सबसे बड़ी ताकत है। स्पीकर का बैटरी बैकअप काफी अच्छा है। 1399 रुपये में लॉन्च हुआ TAGG Sonic Angle Mini फ्लिपकार्ट पर 1299 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। कीमत को देखते हुए हम TAGG Sonic Angle Mini को ‘मूर्ति लहान पण किर्ती महान’ का टैग दे सकते हैं। यानि देखने में छोटा लेकिन काम में बड़ा।