स्मार्टफोन ब्रांड पावरफुल रैम व प्रोसेसर तथा शानदार स्टाईल और कैमरा सेटअप वाले डिवाईस पेश करते हैं जिन्हें टेक लवर्स द्वारा खासा पसंद किया जाता है। फोन बेशक लो बजट सेग्मेंट का हो या फिर हाईएंड फ्लैगशिप डिवाईस, हर स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स धरे के धरे रह जाते हैं, जब फोन की बैटरी उसका साथ छोड़ देती है। स्मार्टफोन की बैटरी ही है जो उसमें जान फूंकने का काम करती है। कितना ही महंगा फोन हो, लेकिन अगर बैटरी नहीं है तो वह बेकार ही है। आज टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोंस को बड़ी बैटरी से लैस करके लॉन्च कर रही है। लेकिन आम कहीं बाहर हो तथा फोन की बैटरी लो हो जाए, ऐसे में सबसे ज्यादा काम आता है ‘पावर बैंक’। ट्रैवल हो या पिकनिक, इस सब में पावर बैंक को बेहद अहम किट माना जाने लगा है। ऐन वक्त पर बैटरी डिस्चार्ज होने के डर से स्मार्टफोन यूजर्स को निजात दिलाने के लिए प्रसिद्ध कंपनी टैग ने बेहद ही शानदार और पावर बैंक लॉन्च किया है, जिसे बाजार में ‘टैग टर्बो 20,000’ नाम के साथ उतारा गया है। यह पावर बैंक अन्यों से किस तरह खास है आगे हमनें अपने रिव्यू में इसी बात पर प्रकाश डाला है।
लुक और डिजाईन
पावरफुल होने के साथ साथ टैग टर्बो 20000 लुक में भी शानदार है। कंपनी ने इस पावर बैंक को मैटालिक बॉडी पर बनाया है। पावर बैंक चौड़ाई में कम तथा लंबाई में ज्यादा है। हां, सेल अधिक होने के चलते यह वजन में थोड़ा भारी जरूर महसूस होता है लेकिन पावर बैंक की कम चौड़ाई इसपर अच्छी ग्रिप बनाती है। यह पावर बैंक हथेली में बिल्कुल फिट बैठता है।
टैग टर्बो के उपरी हिस्से पर जहां 2 आउटपुट और 1 इनपुट स्लॉट दिया गया है वहीं नीचले हिस्से पर वॉट, डीसी और एमएएच की जानकारी छपी हुई है। पावर बैंक के फ्रंट हिस्से पर उपरी ओर एलईडी नोटिफिकेशन के साथ ही पावर बटन दिया गया है। इस पावर बटन के जरिये पावर बैंक के चार्जिंग मोड को ऑन व ऑफ किया जा सकता है। इस पैनल पर टैग का लोगो भी लगा हुआ है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टैग टर्बो का डायमेंशन 172*61*22एमएम तथा वज़न 370ग्राम का है।
पावर बैंक की पावर
टैग टर्बो 20,000 के नाम से ही साफ हो जाता है कि इसमें 20,000एमएएच की बैटरी दी गई है। बाजार में कुछ ही ऐसे पावर बैंक हैं जो 20,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करते हैं। इतना ही नहीं टैग टर्बो 20,000 कंपनी का भी पहला पावर बैंक है। टैग टर्बो 20000 में 6 हाई कैपेसिटी वाले लिथियम-ईऑन सेल दिए गए हैं। पावर बैंक को चार्ज करने के दौरान कहीं भी हिटिंग की समस्या देखने को नहीं मिली है। यूज़ के दौरान एक बार फुल चार्ज होने पर टैग टर्बो 20000 से एक के बाद एक 4 स्मार्टफोन पूरी तरह से चार्ज हो गए थे।
आसान और फास्ट चार्जिंग
फोन को चार्ज करने के लिए टैग टर्बो 20000 में दो आउटपुट और एक इनपुट सोर्स दिया गया है। पावर बैंक के दोनों आउटपुट स्लॉट 2.4ए चार्जिंग पोर्ट है। इस पावर बैंक की बड़ी खासियत यह भी है कि टैग टर्बो 20000 के जरिये दोनों स्लॉट में एक साथ दो स्मार्टफोन को फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ चार्ज किया जा सकता है। इसी तरह टैग टर्बो 20000 में 2ए इनपुट चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जो आवश्यकता से कम या ज्यादा पावर की सप्लाई आने पर खुद ही उसे कंट्रोल कर पावर बैंक के सेल चार्ज करता है।
स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने वाले फीचर्स
टैग टर्बो 20000 पावर बैंक स्टेबल डुअल डिवाईस चार्जिंग सपोर्ट करता है जिसके चलते किसी भी स्मार्टफोन की बैटरी पर चार्जिंग के दौरान फ्लक्चुएशन का प्रभाव नहीं पड़ता है। टैग टर्बो 20000 बीआईएस सर्टिफाइड है जो इसे यूजर्स के लिए सुरक्षित साबित करता है। वहीं कपंनी ने इसे पीसीबी सर्ज प्रोटेक्शन के साथ बाजार में उतारा है जिसके चलते सर्किट्स में शॉक लगने का खतरा बेहद कम हो जाता है। इसी तरह यह पावर बैंक यूनिवर्सल कंपैटिबिलिटी और इंटेलिजेंट आईसी भी सपोर्ट करता है जो पावरबैंक के मदरबोर्ड के साथ ही स्मार्टफोन और उसकी बैटरी को भी सुरक्षित रखता है।
कीमत व उपलब्धता
टैग टर्बो 20000 को कपंनी द्वारा 2499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह पावर बैंक ब्लैक और गन मैटल कलर वेरिएंट में अमेज़न इंडिया पर सेल के लिए उपलब्ध हो चुका है।
टैक टर्बो 20000 की कीमत और लुक को देखते हुए इसे एक बेहतरीन पावर बैंक कहा जा सकता है। जैसा कि हमनें पहले ही बताया है यह पावर बैंक वजन में थोड़ा भारी जरूर लग सकता है, लेकिन यदि आप 20,000एमएएच की पावर अपनी मुठ्ठी में लेकर घूमना चाहते हैं तो फिर यह वजन कोई खास मायने नहीं रखता है।