टाटा ने पेश किया Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट

Tata Avinya EV को वर्सेटाइल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें ड्राइवर को की एडवांस फीचर्स प्रोवाइड किए जाएंगे।

टाटा ने अपनी कॉन्सेप्ट कार Tata Avinya EV से पर्दा उठा दिया है। टाटा की यह कॉन्सेप्ट कार Gen 3 आर्कटेक्चर पर तैयार की जाएगी जिसे भारत में 2025 में लॉन्च करने की प्लानिंग है। Tata Avinya को भारतीय सड़कों के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन कंपनी इसे ग्लोबल मार्केट में भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा ही। इसके साथ ही टाटा 2024 में Tata Curvv EV को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ‘Avinya’ मूल रूप से संस्कृत का ‘अविन्य’ शब्द है, जिसका अर्थ आविष्कार होता है। टाटा की इस ईवी कॉन्सेप्ट catamaran से प्रेरित है। Tata Avinya के लुक और फील की बात करें तो यह प्रीमियम हैचबैक की तरह है।

Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट डिजाइन

Tata Avinya EV कॉन्सेप्ट में बटरफ्लाई डोर दिए गए है, जो एक्सपेंसिव इंटीरियर इंप्रेशन ऑफर करते हैं। Tata ने अपनी कॉन्सेप्ट Avinya के सनरूप को ‘स्काईडोम’ नाम दिया है। टाटा की अपकमिंग EV के स्टीयरिंग डिजाइन की बात करें तो यह कंसोल इंस्पायर्ड है जो कि वॉइस एक्सिवेटेड सिस्टम के साथ आएगा। कॉन्सेप्ट में टाटा की ईवी का फ्रंट ब्लैक पैनल वाला दिया गया है, जिसमें स्कॉल्पटेड बंपर दिया गया है।

Tata Avinya EV को वर्सेटाइल डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा जिसमें ड्राइवर को की एडवांस फीचर्स प्रोवाइड किए जाएंगे। Tata का दावा है कि अपकमिंग Avinya में धूल और पानी से प्रोटेक्शन के लिए इंप्रूव किया गया है। इसके साथ ही इसके स्ट्रैक्चरल सेफ़्टी को भी इंप्रूव किया गया है।

टाटा की यह EV लाइटवेट मैटेरियल से तैयार की गई है जिससे इसके वजन को कंट्रोल किया जा सकेगा और इस कार की बैटरी बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करेगी। इसके साथ ही इवी के फ्रंट में T शेप की LED स्ट्रिप दिया है जो हेडलैंप से कनेक्टेड रहती है। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 3 भारत में जल्द होगा लॉन्च, OnePlus Meili की भारत में प्राइवेट टेस्टिंग हुई शुरू


टाटा के कॉन्सेप्ट ईवी Avinya की बैटरी अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करेगी। रेंज की बात करें तो अटकलें लगाई जा रही है कि टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार 30 मिनट तक के चार्ज में 500 किलो मीटर की रेंज ऑफर कर सकती है। यह भी पढ़ें : OPPO Reno 8 की लॉन्चिंग से पहले इमेज हुई लीक, जानें कैसा है डिजाइन और क्या होंगी खूबियां

LEAVE A REPLY