टाटा ग्रुप की टेक कंपनी Tata Digital ने भारत की पहली सुपर ऐप Tata Neu लॉन्च कर दी है। टाटा की इस ऐप में कई सारी प्रोडक्ट कैटगरी जैसे इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ट्रेवल, ब्यूटी, हेल्थ, एंटरटेनमेंट, ग्रॉसरी, फूड डिलीवरी जैसे कई सर्विस एक ही ऐप में मौजूद हैं। टाटा की सुपर ऐप को Google Play Store और Apple App Store से डाउनलोड किया जा सकता है।
Tata Neu के लॉन्च को लेकर कंपनी ने अगस्त 2022 में ऑफिशियल ऐलान कर दिया था। उस वक्त यह ऐप टाटा ग्रुप के कर्मचारियों के लिए उपलब्ध थी। इस ऐप के साथ देश की सबसे पुरानी कंपनियों में शुमार टाटा डिजिटल पेमेंट, ऑनलाइन फूड डिलीवरी, इन्वेस्टमेंट और ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर सेग्मेंट में एंट्री कर चुका है।
Tata Neu के लॉन्च के साथ ही Tata Digital ने यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) के इंटरनल टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी इसके लिए ICICI Bank के साथ मिलकर काम कर रहा है। इसकेसाथ ही UPI के लिए टाटा को National Payments Corporation of India (NPCI) से क्लीयरेंस का इंतजार है।
Tata Neu ऐप फीचर्स और रिवार्डस
ग्रॉसरी, हेल्थ, ब्यूटी, फार्मसी, मोबाइल, गैजेट, होटल फ्लाइट बुकिंग पर Tata Neu ऐप में कई ऑफर और डिस्काउंट उपलब्ध हैं। ग्रॉसरी के लिए Tata Neu ने Big Basket के साथ पार्टनरशिप की है। इसके साथ ही ऐप को Croma और Tata Cliq का साथ इंटीग्रेट किया गया है। इसके साथ ही ट्रेवल के लिए AirAsia India, हेल्थ के लिए Tata 1mg और फूड डिलीवरी केलिए ऐप में टाटा के ताज होटल चेन्स को ऐप में जोड़ा गया है।
इसके साथ ही यह ऐप कई तरह के फिनेंशियल सर्विस जैसे यूटिलिटी पेमेंट, यूपीआई सर्विस, लोन और इन्श्योरेंस ऑफ़र करता है। टाटा की सुपर ऐप के कई सारे फ़ीचर्स फ़िलहाल टेस्टिंग फ़ेज़ पर हैं। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस ऐप में और भी सर्विस ऑफ़र किये जा सकते हैं। यह भी पढ़ें : Vivo X Fold स्मार्टफोन ने लॉन्च से पहले Geekbench पर ढाया कहर, Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर और 12GB रैम के साथ होगा लॉन्च
Tata Neu ऐप में रिवार्ड प्रोग्राम भी शेयर किया गया है। यूजर्स को ट्रासंजेक्शन पर Neu Coins मिलते हैं जिन्हें यूजर्स रीडीम कर सकते हैं। इसके साथ ही ऐप में यूनीक मैंबरशिप प्रोग्राम NeuPass भी ऑफ़र किया जा रहा है। फिलहाल Tata Neu एयर एशिया फ्लाइटबुकिंग पर 10 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही बिग बास्केट से ग्रॉसरी पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं TataCliQ के प्रॉडक्ट पर 70 प्रतिशत तक का डिस्काउंट और नज़दीकी Taj hotel से खाना मँगवाने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट मिल रहा है। यह भी पढ़ें : 108MP कैमरा के साथ भारत में लॉन्च हुआ Realme 9 4G, कम रेट में मिलेंगा शानदार फीचर वाला स्मार्टफोन