Tata Motors ने इस महीने के शुरुआती हफ्ते में ही अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार Tata Concept Curvv से पर्दा उठाया था। हालांकि, इस बैटरी वाली कार की कीमत और लॉन्च को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी अभी तक नहीं दी है। वहीं, इस कार के अलावा कंपनी 29 अप्रैल को एक और नई Electric Car को लॉन्च करने के लिए तैयार दिखाई दे रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी ने इस महीने 29 अप्रैल को इवेंट का आयोजन किया है, जहां पर एक नई टाटा की बैटरी वाली कार को लॉन्च किया जाएगा। लेकिन, अभी तक कंपनी ने साफ नहीं किया है कि इस दिन किस ईवी की लॉन्चिंग होगी। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में अनुमान लगाया जा रहा है कि ये Altroz EV हो सकती है। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स का मानना है कि ये कंपनी नई इलेक्ट्रिक कार ‘Sliq’ हो सकती है।
Tata Electric Car
कुछ रिपोर्ट्स इस ओर इशारा कर रही हैं कि 29 अप्रैल को अल्ट्रॉज का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश हो सकता है क्योंकि कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो के दौरान Altroz EV के कॉन्सेप्ट को दुनिया के सामने पेश किया था। साथ ही काफी समय से इस इलेक्ट्रिक कार को लेकर लीक व खबरें सामने आ रही हैं। इसके अलावा टाटा मोटर्स भारत में लांग रेंज Nexon EV को पेश कर सकती है, जिसे एक अपडेटेड Ziptron इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर लाया जाएगा। इसे भी पढ़ें: Tata Nexon EV से पूरी कर पाएंगे लॉन्ग ट्रिप, 20 अप्रैल को लॉन्च हो रही नए वर्जन में मिलेगी 400KM तक की सुपर रेंज
रोड टेस्टिंग के दौरान इलेक्ट्रिक एसयूवी के नए (लॉन्ग-रेंज) वर्जन की कई बार स्पॉट किया गया है, और इसमें मौजूदा वर्जन की तुलना में काफी बदलाव भी देखने को मिले हैं। हालांकि, किस कार को लॉन्च किया जाएगा इसके लिए हमें 29 अप्रैल तक का इंतजार करना पड़ेगा।
Tata Electric Concept Curvv
टाटा की कॉनसेप्ट कार Curvv कंपनी के सेकेंड जेनेरेशन आर्कटेक्चर पर तैयार होगी। Tata Electric Concept Curvv कार के प्रोडक्शन वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 400 से 500 km का रेंज ऑफर कर सकती है। इसके साथ ही यह इलेक्ट्रिक कार फास्ट एसी और डीसी चार्जिंग के साथ पेश की जाएगी। टाटा की यह इलेक्ट्रिक कार V2V और V2L फंशन्स के साथ आएगी। टाटा का कहना है कि यह रेंज कंपनी के मौजूदा Ziptron आर्कटेक्चर में सुधार के बाद हुआ है। इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसकी सेकेंड जेनेरेशन टेक्नोलॉजी में एडवांस बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम चार्ज और डिस्चार्ज रेट को भी कम करता है। इसे भी पढ़ें: Tata Electric Concept Curvv इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, प्रीमिमय डिजाइन के साथ मिलेंगी दमदार परफॉर्मेंस और ज्यादा रेंज
लेटेस्ट वीडियो
इसके साथ ही कंपनी की अपकमिंग कार में सबसे बड़ा इंप्रूवमेंट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी होगी। टाटा की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कार Curvv का प्रोडक्शन वर्जन क्लाउट बेस्ट कनेक्टिविटी, बैटरी ऐप इंटीग्रेशन के साथ आएगा।