Tata Motors इंडिया में लॉन्च करने वाली है 10 नए Electric Vehicle, अब कम कीमत में मिलेंगे बिजली से चलने वाले वाहन

What is Battery Swapping Policy know the benefit Electric Vehicle in India

Electric Vehicles भारतीय बाजार में तेजी से अपने पैर पसार रहे हैं। पेट्रोल-डीजल के महंगे दामों से छुटकारा पाने के लिए लोग बिजली से चलने वाले वाहनों में अपनी रूचि दिखा रहे हैं और Electric Car, Electric Scooter तथा Electric Bike को खरीदना चाह रहे हैं। ऐसे ही लोगों के लिए Tata Motors एक बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। कंपनी ने घोषणा की है कि Tata Motors EV Market में बड़ा निवेश करने जा रही है और आने वाले समय में भारत में 10 नए Electric Vehicles लॉन्च करेगी।

यह है Tata का EV प्लान

Tata Motors इलेक्ट्रिक सेग्मेंट में कुछ बड़ा करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने घोषणा कर दी है कि बिजली से चलने वाले वाहनों के प्रोडक्शन के लिए वह नई EV-support company बनाने जा रही है। टाटा मोटर्स ने इसके लिए इन्वेटमेंट फर्म TPG Rise Climate के साथ साझेदारी की है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी 7,500 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है और आपको जानकारी हैरानी होगी कि यह बड़ी रकम नई ईवी फर्म के सिर्फ 11 से 15 प्रतिशत शेयर्स की ही होगी।

Tata Motors to launch 10 new electric vehicles in India

electric vehicles में सक्रियता दिखाने वाली टाटा मोटर्स इस साझेदारी के बाद भारतीय बाजार में 10 नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करेगी। ये दस गाड़ियां आने वाले 5 साल के भीतर मार्केट में उतार दी जाएगी। टाटा मोटर्स द्वारा अधिकृत शेयर किसी ब्रांड नाम के साथ सामने आएगे, इसके लेकर कंपनी ने अभी चुप्पी साधी हुई है और फिलहाल EVCo नाम से जानी जाने वाले इस फर्म के नए नाम की घोषणा आने वाले दिनों में कर दी जाएगी। चर्चा है कि Tata Motors अपनी हिट कारों के इलेक्ट्रिक वर्ज़न भी लॉन्च करेगी। यह भी पढ़ें : Electric Scooter बनाने वाली यह कंपनी लगा रही है इंडिया में नया मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, हर साल बनेंगे 4 लाख ई-स्कूटर!

TATA Motors की सबसे सस्ती electric car

यहां हम Tata Tigor EV की बात करने वाले हैं जो देश में तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इनमें Tata Tigor EV XE की कीमत 11.99 लाख रुपये, Tata Tigor EV XM का प्राइस 12.49 लाख रुपये और Tata Tigor EV XZ+ का दाम 12.99 लाख रुपये है। कंपनी की इस कार को TEAL BLUE (Dual Tone) और Daytona Grey (Dual Tone) कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। यह कार 5.7 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे 306 किलोमीटर दौड़ाया जा सकता है।

Tata Motors to launch 10 new electric vehicles in India

Tata Tigor EV में 26 kWh की लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है जिसमें बैटरी की क्षमता 30.2 kWh है। यह कार ARAI सर्टिफाइड है तथा बैटरी को भी IP-67 सर्टिफिकेशन के साथ पेश किया गया है जो 8 साल की वारंटी के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह कार ODB 64 टेस्ट स्टेंडर्ड पर खरी उतरती है जो रियर क्रैश कॉम्पटिबल है। वहीं ग्लोबल NCAP में भी Tata Tigor EV को 4 स्टार सेफ़्टी रेटिंग मिली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here