Tata Nexon EV SUV को 2020 में लॉन्च किया गया था और यह बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाली EV कार रही है। Tata Nexon 2020 में 30.2 kWh की बैटरी दी गई है और कंपनी 312 किलोमीटर की ड्राइविंग रेंज का दावा करती है। वहीं, इस साल Tata Nexon EV का एक नया और अपडेट मॉडल लॉन्च होने वाला है जो ज्यादा रेंज और कुछ नए फीचर्स के साथ आएगा। हालांकि, लॉन्च से पहले इस कार को लेकर काफी समय से लीक व जानकारियां सामने आ रही हैं। हाल ही में दिल्ली आरटीओ दस्तावेज़ से पता चला था कि 136PS पर रेटेड एक अधिक शक्तिशाली टाटा नेक्सन को मंजूरी मिली है। साथ ही एक अन्य रिपोर्ट से पता चलता है कि नई Nexon 40kWh की बड़ी बैटरी के साथ आ सकती है।
Tata Nexon EV 2022
वहीं, अब इस कार को पुणे में टेस्टिंग करते देखा गया है और ताजा अपडेट ये है कि टाटा नैक्सॉन ईवी के 2022 मॉडल को बदली हुई पावरट्रेन के साथ नया बैटरी पैक मिल सकता है। कैमरे में कैद टाटा नेक्सॉन 2022 टेस्ट मॉडल में डुअल-बीम एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल के साथ एक सीलबंद टाटा ह्यूमैनिटी लाइन फॉक्स ग्रिल का के साथ दिखाई दी है। साथ ही इसमें 16 इंच के डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील भी हैं। इसे भी पढ़ें: लगाएं मौके पे चौका! Electric Car खरीदने पर इस राज्य में मिल रही 2.5 लाख की छूट
माना जा रहा है कि कंपनी इसमें कुछ फीचर्स मुकाबले को देखते हुए जोड़ सकती है। Nexon EV के साथ ऑटो हेडलैंप्स, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और ऐसे ही कई अन्य फीचर्स मिलने की उम्मीद है। साथ ही सेफ्टी की बात करें तो नए मॉडल को एबीएस के साथ ईबीडी, आइसोफिक्स, अगले हिस्से में दो एयरबैग्स, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल और कई अन्य फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसे भी पढ़ें: ये है Tata की सबसे सस्ती Electric Car, महज 97 पैसे में देती है 1 Km की रेंज
लेटेस्ट वीडियो
Nexon EV 2020
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.85 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इसमें कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी दी है। वहीं, कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल/1.6 लाख किमी. तक की वारंटी भी देती है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसे महज 1 घंटे में ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम से 80% तक चार्ज किया जा सकता है जबकि रेगुलर चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है।