पिछले कुछ समय से भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाला इलेक्ट्रिक कार होने के बाद Tata Nexon EV एक नए मुकाम पर पहुंच गई है। दरअसल, भारत में अभी अगर इलेक्ट्रिक वाहनों की बात आती है तो Tata Nexon EV एक बेहद लोकप्रिय ऑप्शन है और अब बाजार में दो वर्षों में 13,500 से अधिक यूनट की बिक्री कर Nexon EV ने एक नई उपलब्धि हासिल कर ली है। टाटा नेक्सॉन ईवी को कंपनी ने एक मजबूत बॉडी, आराम और बेस्ट फीचर के साथ लगभग दो साल पहले भारत में पेश किया था।
Tata Nexon EV
कंपनी ने ऑफिशियल ट्विट कर इस बात की जानकारी दी है कि Tata Nexon EV की भारतीय इलेक्ट्रिक पैसेंजर कार स्पेस में वर्तमान में 70 प्रतिशत बाजार पर हिस्सेदारी है। 25 लाख रुपये से कम कीमत के अंदर MG ZS EV और Hyundai Kona जैसी कार आती हैं। लेकिन, ग्राहक अभी भी Tata Tigor EV को पसंद कर रहे हैं। टाटा ने अक्टूबर 2021 में बताया कि उसने अकेले ईवी की 10,000+ बुकिंग देखी थी। इसे भी पढ़ें: SUV मॉडल के साथ अपनी Electric Car की शुरूआत करेगी Maruti, कम बजट में लॉन्च करने का है प्लान
Join the EV family that’ll help you save on running cost as you #EvolveToElectric!#BookATestDriveNow: https://t.co/9nDfIWqM2z
.
.
.#EvolveToElectric #TataMotors #NexonEV #Ziptron #ElectricVehicle pic.twitter.com/g9jPoP0Q7i— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) January 31, 2022
Nexon EV के फीचर्स और कीमत
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक के भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 13.99 लाख रुपए से लेकर 16.85 लाख रुपए के बीच है। वहीं, इसमें कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी दी है। वहीं, कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल/1.6 लाख किमी. तक की वारंटी भी देती है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में लगभग 312 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसे महज 1 घंटे में ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम से 80% तक चार्ज किया जा सकता है जबकि रेगुलर चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है। इसे भी पढ़ें: लॉन्च से पहले सड़कों पर दिखी Mahindra की ये Electric Car, गर्दा उड़ा देगा लुक
Tata Nexon EV Coupe
काफी समय से खबर है कि कंपनी Tata Nexon EV के अपडेट वर्जन को इस साल पेश करने वाली है। इस कार को कंपनी Tata Nexon EV Coupe नाम के साथ इंडिया में लॉन्च करेगी। हालांकि, कंपनी ने अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार की डिटेल्स को पर्दे में ही रखा है लेकिन इस कार के बारे में अभी तक कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं। टाटा की इस नई Electric Car को लेकर कहा जा रहा है कि एसयूवी सेग्मेंट में आने वाली यह गाड़ी बेहद ही पावरफुल होगी।
लेटेस्ट वीडियो
कार के एक्स्टीरियर से लेकर इंजन व बैटरी पावर तक सभी को सॉलिड रखा जाएगा। लीक के अनुसार इस इलेक्ट्रिक कार में 40 किलोवॉट की बड़ी बैटरी दी जाएगी जो लंबा बैकअप देने में सक्षम होगी। रिपोर्ट के अनुसार सिंगल चार्ज में ही यह इलेक्ट्रिक कार 400 किलोमीटर की दूरी तय कर पाएगी। वहीं साथ ही Nexon EV Coupe में पावरफुल मोटर भी मौजूद रहेगी।