इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) में आग लगने की खबरें अभी शांत भी नहीं हुईं थीं कि अब इंडिया की सबसे पॉपुलर इलेक्ट्रिक कार ( Electric Car) Tata Nexon EV में आग लगने का मामला सामने आया है। इस खबर के सामने आने के बाद एक बार फिर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने वालों के मन में डर बैठ गया है। दरअसल, बुधवार को Mumbai के Vasai एरिया से पहली बार Tata Nexon EV में आग लगने की जानकारी सामने आई। साल 2020 में लॉन्च हुई इस बैटरी वाली कार में आग लगने के कारण अभी फिलाहाल सामने नहीं आए हैं।
कैसे लगी टाटा नेक्सॉन ईवी में आग?
खबरों के अनुसार जब इलेक्ट्रिक कार में आग लगी थी। उससे कुछ समय पहले ग्राहक ने अपने ऑफिस में स्लो स्पीड चार्जर से अनप्लग करने के बाद केवल 4-5 किमी तक चलाया था। फिलहाल आग लगने की घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
देखें वीडियो
लो सफ़र शुरू हो गया तू मेरा हमसफ़र हो गया!
Tata Nexon EV catches fire first time. No reason found yet #tatanexon #NexonEV pic.twitter.com/hjAFQwu2Vg
— Bhavana chaudhary (@Bhavana09798359) June 23, 2022
कंपनी का बयान आया सामने
टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर नेक्सॉन ईवी में आग लगने के कारणों की जांच का आश्वासन दिया है। वहीं, कंपनी का कहना है कि हम अपनी जांच पूरी होने के बाद इस मामले में डिटेल्स शेयर करेंगे। साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में देश में हुई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलरों में आग लगने की घटनाओं का पता लगाने के लिए एक विस्तृत जांच की जा रही है।
Tata Nexon EV Price in India
टाटा नेक्सॉन ईवी के भारतीय बाजार में कुल पांच वेरिएंट्स में उपलब्ध है। वहीं, आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार के सभी मॉडल्स का दाम कंपनी की ओर से 25,000 बढ़ा दिया गया था। इस कार का Tata Nexon XM मॉडल पहले 14.29 लाख में बिकता था लेकिन इजाफा किए जाने के बाद इसका प्राइस 14.54 लाख हो गया है। वहीं, Tata Nexon XZ+ मॉडल अब 15.95 लाख रुपये, Tata Nexon Dark XZ+ मॉडल का प्राइस 16.95 लाख रुपये, Tata Nexon XZ+ Lux मॉडल का प्राइस 16.29 लाख, Tata Nexon Dark XZ+ Lux का प्राइस 17.15 लाख रुपये है।
Tata Nexon EV के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
टाटा नेक्सॉन इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने 30.2 kWh की क्षमता का लथियम-आईऑन लिक्विड कूल्ड बैटरी दी है। वहीं, कंपनी इसकी बैटरी पर 8 साल/1.6 लाख किमी. तक की वारंटी भी देती है। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक एसयूवी सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसे महज 1 घंटे में ही फास्ट चार्जिंग सिस्टम से 80% तक चार्ज किया जा सकता है जबकि रेगुलर चार्जर से इस कार की बैटरी को फुल चार्ज होने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है।