Tata Motors ने हाल ही में अपनी सबसे लंबी रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार को इंडियन मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस बैटरी वाली कार को कंपनी ने Tata Nexon EV MAX के नाम से पेश किया है। यह Tata Nexon EV का ही नया मॉडल है जो कि ज्यादा रेंज, सेफ्टी, परफॉर्मेंस और लक्जरी फीचर्स के मामले में पहले से काफी अपग्रेडेड है। Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Car) में लेदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरीफायर, हरमन इंफोटेनमेंट, मोड्स के लिए ज्वेलरी डायल नॉब, वायरलेस फोन चार्जर जैसे कई एडवांस फीचर्स हैं। आइए आगे आपको इनकी जानकारी के साथ ही इस इलेक्ट्रिक कार का लुक भी दिखाते हैं।
140kmph की टॉप स्पीड
Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल में पर्मानेंट मैग्नेट सिंगक्रनस मोटर दिया गया है जो इसे पावरफुल और ज़्यादा इफिसिएंस बनाता है। यह मोटर इस इलेक्ट्रिक कार को 105kW की मैक्सिमम पावर देता है। इसके साथ ही टाटा की यह कार 250Nm टॉर्क जनरेट करता है। टाटा का दावा है कि Nexon EV MAX मात्र 9 मिनट के अंदर 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार की टॉप स्पीड 140kmph है।
सेफ्टी में सबसे आगे
सेफ्टी के लिए Tata Nexon EV MAX इलेक्ट्रिक व्हीकल में इलेक्ट्रिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) के साथ i-VBAC, हिल होल्ड कंट्रोल, हिल डिससेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड फंशन, 4 डिस्क ब्रेक सेटअप, IP67 रेटेड बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है।
तीन ड्राइव मोड
Nexon EV Max तीन ड्राइव मोड्स सिटी, स्पोर्ट और इको के साथ आती है। यानी की इस कार में आपको मैन्यूल गियर नहीं मिलेंगे।
बड़ी स्क्रीन
इस मॉडल में एक एक्टिव मोड डिस्प्ले के साथ एक नया ड्राइव मोड सिलेक्टर दिया गया है। इस कार में एडवांस्ड ZConnect 2.0 कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी मिलती है जो 48 कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ आती है।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
Nexon EV Max में लेदरेट वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स हैं। यह एक ऐसा लग्जरी फीचर, जिसमें सीट के अंदर छोटे-छोटे प्लास्टिक ट्यूब्स लगे होंते हैं, जिनमें पंखे के जरिये हवा निकलती रहती है। यानी जो लोग वेंटिलेटेड सीट पर बैठे होते हैं, उन्हें सीट के नीच और पीछे से हवा लगती रहती है, जिससे गर्मी में भी उन्हें पसीने नहीं आते।
लंबी रेंज
इस कार को लेकर कंपनी का दावा है कि यह ईवी सिंगल चार्ज में 437km की रेंज ऑफ़र करता है।