ऑटो एक्सपो 2023 में इस बार देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनियों में से एक टाटा कुछ नया धमाल करने वाली है। इस साल होने वाले कार, बाइक और स्कूटर के सबसे बड़े मेले में लोगों की निगाहें इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) पर होंगी। वहीं, इसी को देखते हुए TATA एक साथ दो नई बैटरी वाली कार को पेश करेगी। कंपनी ऑटो एक्सपो में Safari EV और Harrier EV को भी शोकेस करेगी, जिससे पहले कंपनी ने एक टीजर में इस बात पर मुहर लगा दी है।
Tata Electric Car
वहीं, यह पहले ही पुष्टि की जा चुकी है कि Curvv और Avinya कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो में अपनी सार्वजनिक शुरुआत करेंगे। साथ ही Tata Passenger Electric Mobility Limited ने अपने ट्विटर हैंडल से टीज किए गए वीडियो में Safari EV और Harrier EV को दिखाया है जो कि 11 जनवरी यानी कल प्रदर्शित की जाएंगी। इसे भी पढ़ें: Auto Expo 2023: लॉन्च होंगी ये बैटरी वाली कार!, लंबी रेंज के साथ लुक भी होगा शानदार
We’re all set to unveil the future of India’s mobility at the Auto Expo 2023. Are you ready? 😎
Stay tuned. 11th January, 2023.#AutoExpo2023 #MovingIndia #EvolveToElectric pic.twitter.com/yJzopVGisB
— Tata Passenger Electric Mobility Limited (@Tatamotorsev) January 9, 2023
ट्विटर पर शेयर किए गए टीजर के अनुसार नई टाटा हैरियर ईवी और सफारी ईवी के रियर पर बड़ा सा ‘टी’ लोगो होने की संभावना है। आपको बता दें कि यह टाटा मोटर के ईवी डिवीजन – टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएमएल) का नया सिग्नेचर मॉनीकर है। कंपनी के बोर्न इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म को इंटीरियर पर फोकस के साथ अंदर से डिजाइन किया गया है। साथ ही दोनों ईवी कॉन्सेप्ट के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, हम उम्मीद करते हैं कि यह कई शानदार सुविधाओं, कनेक्टिविटी और लाउंज जैसा लेआउट से लैस होगी। इसे भी पढ़ें: आ गई Sony-Honda की इलेक्ट्रिक कार अफीला, इन खूबियों से है लैस
इसके अलावा खबर है कि कंपनी ऑटो एक्सपो में Tata Punch EV और Tata Altroz EV को भी पेश कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है। वहीं, मार्केट में पहले से कंपनी के Nexon Ev, Tigor EV और Tiago Ev को पेश किया जा चुका है।