कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस स्मार्टफोन लाने वाली टेक कंपनी Tecno ने आज भारतीय बाजार में अपनी ‘कैमोन सीरीज़’ को बढ़ाते हुए एक साथ दो नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी की ओर से ये फोन Tecno Camon 15 और Tecno Camon 15 Pro नाम के साथ बाजार में उतारे गए हैं। Tecno Camon 15 जहां पंच-होल डिसप्ले पर बना है वहीं Tecno Camon 15 Pro को पॉप-अप सेल्फी कैमरे के साथ पेश किया गया है। ये दोनों ही डिवाईस ऑनलाईन शॉपिंग साइट्स के साथ ही ऑफलाईन रिटेल स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
सबसे पहले नए टेक्नो फोंस की कीमत की बात करें तो कंपनी की ओर से ये दोनों ही डिवाईस एक ही वेरिएंट में लॉन्च किए गए हैं जो लो बजट सेग्मेंट में सेल के लिए उपलब्ध होंगे। Tecno Camon 15 में 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी तरह Tecno Camon 15 Pro को कंंपनी की ओर से 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। Tecno Camon 15 ने जहां 9,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है वहीं Tecno Camon 15 Pro को इंडियन मार्केट में 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।
डिजाईन व डिसप्ले
Tecno Camon 15 को कंपनी की ओर से पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है तथा Tecno Camon 15 Pro पॉप-अप सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन बेजल लेस डिसप्ले पर बने हैं। टेक्नो कैमोन 15 में 6.55 इंच की बड़ी डिसप्ले दी गई है जिसे कंपनी ने डॉट-इन डिसप्ले का नाम दिया है। इस डिसप्ले पर उपरी बाईं ओर पंच-होल मौजूद है जिसमें सेल्फी कैमरा फिट है। वहीं टेक्नो कैमोन 15 प्रो की बात करें तो यह फोन 2340 x 1080 पिक्सल रेज्लयूशन वाली फुलएचडी+ रियल फुलव्यू डिसप्ले सपोर्ट करता है। Tecno Camon 15 का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो जहां 90 प्रतिशत का है वहीं Tecno Camon 15 Pro को 91.2 प्रतिशत के स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो पर पेश किया गया है।
क्वॉड रियर कैमरा
टेक्नो के ये दोनों ही स्मार्टफोन क्वॉड रियर कैमरे पर लॉन्च हुए हैं। Tecno Camon 15 और 15 Pro के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर, 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और एक क्यूवीजीए कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है। टेक्नो ने अपने नए कैमोन फोंस को Ultra Night Lens से लैस कर बाजार में उतारा है जो कम रोशनी व अंधेरे में भी शानदार फोटोग्राफ कैप्चर करने में सक्षम है।
सेल्फी कैमरा
फोन के सेल्फी कैमरे की बात करें तो Tecno Camon 15 में 16 मेगापिक्सल का डॉट-इन सेल्फी कैमर दिया गया है। वहीं Tecno Camon 15 Pro को 32 मेगापिक्सल के एआई पॉप-अप सेल्फी कैमरे से लैस कर बाजार में उतारा गया है। ये दोनों ही स्मार्टफोन शानदार ब्यूटी मोड और फिल्टर्स से लैस है।
अन्य स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Camon 15 और 15 Pro को कंपनी की ओर से एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो हाईओएस 6 वर्ज़न पर काम करते हैं। वहीं प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.35गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए Tecno Camon 15 Pro में 4,000एमएएच की बैटरी तथा Tecno Camon 15 में 5,000एमएएमच की पावरफुल बैटरी दी गई है।