फोल्डेबल स्मार्टफोन Tecno Phantom V Fold आ रहा इंडिया, Dimensity 9000+ और 50MP कैमरा से होगा लैस

Highlights
  • इंडिया में जल्द सेल होगा Tecno Phantom V Fold 5G स्मार्टफोन।
  • यह फोन MediaTek Dimensity 9000+ से लैस होगा।
  • यह इंडिया में आने वाला टेक्नो का पहला फोल्डेबल फोन होगा।

MWC 2023 में TECNO PHANTOM V Fold 5G के इंडियन प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देने के बाद अब यह फोन जल्द ही इंडिया में सेल के लिए आने वाला है। दरअसल, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर अकाउंट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है। हालांकि, अभी इस फोल्डेबल फोन की सेल डेट को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, ट्विट में कमिंग सून लिखा है। आइए आगे आपको इसके प्राइस और साभी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में डिटेल में बताते हैं।

Show Full Article

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड का इंडिया प्राइस

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी फोन दो मैमोरी वेरिएंट्स में सेल किया जाएगा। है। फोन के दोनों ही वेरिएंट्स की कीमत के बारे में पहले ही ऑफिशियल जानकारी सामने आ चुकी है। डिवाइस के 12GB + 256GB वर्जन की कीमत 89,999 रुपये तथा 12GB + 512GB वेरिएंट 99,999 रुपये में बाजार खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

4 प्वाइंट्स में जानें टेक्नो फैंटम वी फोल्ड की स्पेसिफिकेशन्स

  1. डुअल डिस्प्ले: यह टेक्नो फोन दो डिस्प्ले के साथ आता है। फोन मेन स्क्रीन 7.65 इंच की है। यह 2296 x 2000 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 2के+ और एलटीपीओ एमोलेड पैनल से लैस है। वहीं, इसमें 6.42 इंच की फुलएचडी+ डिस्प्ले भी है जो 1080 x 2550 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली एमोलेड स्क्रीन से लैस। TECNO PHANTOM V Fold 5G फोन की दोनों ही डिस्प्ले 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
  2. प्रोसेसर, रैम और स्टोरेज: टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 5जी फोन को 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बने मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000+ आक्टाकोर पर लॉन्च किया गया है जो 3.2गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर काम करता है। ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी710जीपीयू मौजूद है। यह टेक्नो फोन LPDDR5X RAM और UFS 3.1 स्टोरेज से लैस है।
  3. कैमरा: फोन के बाहरी और अंदरूनी दोनों डिस्प्ले पर सेल्फी कैमरा सेंसर लगा है। फोन को फोल्ड करने के बाद जो स्क्रीन बाहर रहती है उसपर 32 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर दिया गया है। वहीं फोन को खोलने को बाद 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है। इसके अलावा रियर पर एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 50 मेगापिक्सल पोर्टरेट टेलीफोटो लेंस और एफ/2.2 अपर्चर वाले 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है।
  4. बैटरी और ओएस: वहीं, पावर बैकअप के लिए इस फोन में 45वॉट फास्ट चार्जिग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी दी गई है। एंडरॉयड 13 के साथ यह फोन हाईओएस फोल्ड वर्ज़न पर काम करता है।

Key Specs

Tecno Phantom V Fold
MediaTek Dimensity 9000 Plus | 12 GBProcessor
7.85 inches (19.94 cm) Display
50 MP + 13 MP + 50 MPRear camera
16 MPSelfie camera
5000 mAh Battery
See Full Specs

Best Competitors

See All Competitors
Tecno Phantom V Fold Price, Launch Date
Expected Price:Rs. 89,999
Release Date:30-Mar-2023 (Expected)
Variant:12 GB RAM / 256 GB internal storage
Phone Status:Upcoming Phone

LEAVE A REPLY