17GB RAM ताकत वाला TECNO PHANTOM X2 इंडिया में लॉन्च, मिलेगा 32MP सेल्फी कैमरा और 5160mAh बैटरी

Highlights
  • TECNO PHANTOM X2 39,999 रुपये में लॉन्च हुआ है।
  • इस फोन में MediaTek Dimensity 9000 5G चिपसेट दिया गया है।
  • यह टेक्नो मोबाइल 64MP रियर और 32MP सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है।

टेक्नो ब्रांड ने आज भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन उतारा है। कंपनी की ओर से TECNO PHANTOM X2 इंडिया में लॉन्च कर दिया गया है। यह हाईएंड स्पेसिफिकेशन्स से लैस फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी फोन में MediaTek Dimensity 9000 चिपसेट के साथ 12GB RAM, 64MP Camera और 45W 5,160mAh Battery दी गई है। फोन के प्राइस व स्पेसिफिकेशन्स की फुल डिटेल्स आप आगे पढ़ सकते हैं।

Show Full Article

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

TECNO PHANTOM X2 Price

टेक्नो फैंटम एक्स2 स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 12 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इस स्मार्टफोन में 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। TECNO PHANTOM X2 आज से ही देश में प्रीबुकिंग के लिए उपलब्ध हो गया है। इस फोन की सेल 9 जनवरी से शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर शुरू हो जाएगी जिसे Mars Orange और Stardust Grey कलर में खरीदा जा सकेगा।

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

TECNO PHANTOM X2 Specification

  • 6.8” FHD+ Flexible AMOLED
  • 12GB+5GB RAM
  • MediaTek Dimensity 9000
  • 64MP Rear + 32MP Selfie Camera
  • 45W 5,160mAh Battery

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

यह टेक्नो मोबाइल 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर बना है जो 6.8 इंच की फुलएचडी+ डुअल कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च हुआ है। यह फोन स्क्रीन एमोलेड पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 360हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट पर काम करती है। डिस्प्ले में पी3 कलर गामुट जैसे फीचर्स मिलते हैं तथा मजबूती प्रदान करने के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस से प्रोटेक्ट किया गया है।

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

TECNO PHANTOM X2 एंड्रॉयड आधारित हाईओएस 2.0 पर लॉन्च हुआ है जिसमें 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना मीडियाटेक डिमेनसिटी 9000 प्रोसेसर दिया गया है जो 3.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है। इस फोन में 5जीबी एक्सटेंडेड रैम दी गई है जिसके चलते फैंटम एक्स2 17जीबी रैम पर परफॉर्म कर सकता है। इस मोबाइल में LPDDR5 RAM और UFS3.1 ROM दिया गया है।

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

फोटोग्राफी के लिए टेक्नो फैंटम एक्स2 में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल थर्ड सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह स्मार्टफोन 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

TECNO PHANTOM X2 launched in india with MediaTek Dimensity 9000 check price specifications

पावर बैकअप के लिए यह टेक्नो मोबाइल 5,160एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इस फोन को 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि इस फोन की लार्ज बैटरी सिर्फ 20 मिनट में ही 50 प्रतिशत से ज्यादा चार्ज हो सकती है।

Key Specs

Tecno Phantom X2
MediaTek Dimensity 9000 MT6983 | 8 GBProcessor
6.8 inches (17.27 cm) Display
64 MP + 13 MP + 2 MPRear camera
32 MPSelfie camera
5160 mAh Battery
See Full Specs
Tecno Phantom X2 Price
Rs. 39,999
Go To Store
See All Prices

Best Competitors

See All Competitors

LEAVE A REPLY