टेक्नो ने बीते दिनों टेक मंच पर अपनी ताकत का प्रदर्शन करते हुए ‘फैंटम एक्स2’ सीरीज़ को पेश किया था। इस सीरीज़ के तहत दो 5G Phone Phantom X2 और Phantom X2 Pro लॉन्च हुए हैं जो ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध हो चुके हैं। नए साल 2023 में ये दोनों टेक्नो फोन भारतीय बाजार में भी एंट्री लेंगे। कंपनी ने फिलहाल इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन एक नए लीक में इन मोबाइल फोन का इंडिया प्राइस लीक हो गया है।
Tecno Phantom X2 प्राइस इन इंडिया
टिपस्टर पारस गुगलानी ने टेक्नो फैंटम एक्स2 5जी फोन के इंडिया प्राइस की जानकारी दी है। लीक के अनुसार यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में 26,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। यह फोन के 8GB RAM + 256GB storage वेरिएंट की कीमत हो सकती है। हालांकि फोन के ग्लोबल प्राइस को देखते हुए यह भी माना जा रहा है कि 26 हजार की कीमत फोन का स्पेशल लॉन्च प्राइस भी हो सकता है जो ऑफर्स के बाद बनेगा। यानी वास्तविक ब्रिकी इससे महंगे में होगी।
Tecno Phantom X2 सीरीज की स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Phantom X2
- 6.8 FHD+ Curved डिस्प्ले
- 8GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर
- 32MP Selfie Camera
- 64MP + 13MP + 2MP Rear Camera
- 45W 5,160mAh battery
Tecno Phantom X2 Pro
- 6.8 FHD+ Curved डिस्प्ले
- 12GB RAM + 256GB Storage
- MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर
- 32MP Selfie Camera
- 50MP + 50MP + 13MP Rear Camera
- 45W 5,160mAh battery
Tecno Phantom X2 सीरीज के दोनों स्मार्टफोन में 6.8 इंच का FHD+ Curved Display दिया गया है। इन दोनों फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है जो Corning Gorilla Glass Victus Protection सपोर्ट के साथ आता है। दोनों ही फोन में मीडियाटेक का Dimensity 9000 5G प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए Mali-G710 MC10 GPU दिया गया है। टेक्नो के ये दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित HiOS 12.0 पर रन करते हैं।
Tecno Phantom X2 और X2 Pro ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करते हैं। बेस मॉडल में प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ आता है। इसके साथ 13MP का सेकेंडरी लेंस और 2MP का लेंस दिया गया है। वहीं प्रो मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। इसके साथ 50MP पोर्टेट लेंस और 13MP कैमरा के साथ पेश किया गया है। टेक्नो के दोनों ही स्मार्टफ़ोन में 32MP का सेल्फ़ी कैमरा दिया गया है।
Tecno Phantom X2 स्मार्टफोन में 8GB की रैम और 256GB UFS 3. स्टोरेज दिया गया है। वहीं X2 Pro स्मार्टफोन में 12GB का रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है। दोनों ही स्मार्टफोन में 5GB वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। दोनों ही फोन में Vapor Chamber Cooling System और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। पावर बैकअप के लिए ये 45वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,160एमएएच बैटरी सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी डिपार्टमेंट की बात करें तो फोन में 5G, 4G, डुअल बैंड Wi-Fi, Bluetooth 5.3, GPS, और USB Type-C पोर्ट दिया गया है।