बजट कैटेगरी के अंदर मोबाइल फोन लाने वाली कंपनी Tecno ने भारत में ‘पॉप सीरीज़’ के अंदर कुछ समय पहले अपने दूसरे स्मार्टफोन Tecno Pop 5 Pro को लॉन्च किया था। कंपनी का यह फोन 6000mAh की बैटरी के साथ पेश किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने अपनी पॉप सीरीज के अंदर एक और नया स्मार्टफोन Tecno Pop 5X पेश कर दिया है। हालांकि, अभी इस फोन को मेक्सिको में लॉन्च किया गया है। लेकिन, उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इसे जल्द ही भारत समेत बाकी मार्केट्स में लॉन्च कर सकती है। आइए जानते हैं कि टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन में क्या कुछ खास दिया गया है।
प्राइस
आपको बता दें कि Tecno Pop 5X फोन की कीमत के बारे में कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है। Tecno Pop 5X कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर पूरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट कर दिया गया है। वहीं, हैंडसेट को कंपनी ने क्रिस्टल ब्लू और कॉस्मिक शाइन कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, अभी दूसरी देशों में इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है। इसे भी पढ़ें: 6,000mAh बैटरी और 11GB RAM की पावर वाला फोन सिर्फ 12,999 रुपये में हुआ लॉन्च, Earbuds मिलेगा Free
Tecno Pop 5X की स्पेसिफिकेशन्स
टेक्नो के इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का डॉट-नॉच डिसप्ले दी है। वहीं, यह 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस और इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 94% है। फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। साथ ही डिवाइस में माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है, जिसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वॉड-कोर चिपसेट दिया गया है। माना जा रहा है कि यह प्रोसेसर आईटेल विजन 1 प्रो में मिलने वाला UNISOC SC9832CE हो सकता है। इसे भी पढ़ें: Tecno Pova Neo स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही भारत में शुरू हुई बिक्री, जानें कीमत और खूबियां
लेटेस्ट वीडियो
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस और दो QVGA सेंसर दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में कंपनी 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस-अनलॉक फीचर के साथ 4000mAh की बैटरी दी गई है। ओएस की बात करें तो यह फोन एंडरॉयड 10 गो एडिशन पर काम करेगा।