Tecno ने अपनी Spark सीरीज के तहत नया मॉडल Tecno Spark 10 Pro को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को फिलहाल ग्लोबली पेश किया गया है लेकिन जल्द ही भारत में आने की उम्मीद है। खास बात यह कही जा सकती है कि इस स्मार्टफोन को कंपनी ने 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek Helio G88 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोन में आपको 50MP के रियर कैमरे के साथ 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है और दोनों कैमरे के साथ आपको LED फ्लैश दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी, 18W फास्ट चार्जिंग और साइड-माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर आपको मिल जाता है। यहां हम आपको Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Tecno Spark 10 Pro: फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
- डिसप्ले: 6.8-इंच LCD डिस्प्ले 90Hz
- प्रोसेसर: MediaTek Helio G88
- मैमोरी: 8GB रैम और 256GB स्टोरेज
- प्राइमरी कैमरा: 50MP
- सेल्फी कैमरा: 32MP
बैटरी: 5000mAh बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन में 6.8-इंच का LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ (1080 × 2460 pixel) और रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह फोन DCI-P3 कलर गौमट सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही फ्रंट कैमरा के लिए पंच होल नॉच दिया गया है।
टेक्नो के लेटेस्ट Spark सीरीज स्मार्टफोन में MediaTek Helio G88 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही फोन में ग्राफिक्स के लिए Mali G52 GPU, 8GB रैम और 256GB तक की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। टेक्नो के इस फोन में एंड्रॉयड 13 पर आधारित HiOS 12.6 पर रन करता है।
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 50MP का है। इस फोन में सेकेंडरी कैमरा AI लेंस दिया गया है। इसके साथ ही फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इस फोन के फ्रंट और रियर पैनल में LED फ्लैश दिया गया है। यह भी पढ़ें : Vivo V27 Pro की पहली सेल आज, फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट, जानें प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 18W फास्ट चार्जिंग और Type-C चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में 3.5mm ऑडियो पोर्ट दिया गया है। Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन स्टैरी ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में डुअल-SIM, 4G, WiFi, Bluetooth, NFC, और GPS दिया गया है।
Tecno Spark 10 Pro : अनुमानित कीमत और उपलब्धता
Tecno Spark 10 Pro स्मार्टफोन दो कंफीग्रेशन – 8GB + 128GB और 8GB + 256GB के साथ पेश किया गया है। फिलहाल Tecno ने इस स्मार्टफोन की कीमत रिवील नहीं की हैं। इसके साथ फोन के इंडिया लॉन्च को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई हैं। हालांकि माना जा रहा है कि कंपनी इसे 15 हजार के बजट में पेश कर सकती है।
सोर्स – टेक्नो