Tecno का नाम उन ब्रांड्स में शुमार है जो कम कीमत पर शानदार स्पेसिफिकेशन्स वाले स्मार्टफोन बाजार में लेकर आता है। हाल में जानकारी सामने आई थी कि टेक्नो इंडिया में अपना नया मोबाइल फोन लॉन्च करने की तैयारी में है और इस नए डिवाईस का Tecno Spark 7 नाम के साथ पेश किया जाएगा। वहीं अब कंपनी ने इस फोन की लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही टेक्नो स्पार्क 7 के डिजाईन और कई अहम स्पेसिफिकेशन्स से भी पर्दा उठा दिया है। Tecno Spark 7 आने वाली 9 अप्रैल को इंडिया में लॉन्च होगा और इस फोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी व डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा।
Tecno Spark 7 के इंडिया लॉन्च की घोषणा करते हुए कंपनी ने बताया है कि टेक्नो अपने इस नए स्मार्टफोन को 9 अप्रैल के दिन इंडियन मार्केट में उतारेगी। फोन की लॉन्च डेट घोषित करने के साथ ही कंपनी ने फोन का प्रोडक्ट पेज शॉपिंग साइट अमेज़न इंडिया पर भी लाईव कर दिया है, जिससे साफ हो गया है कि टेक्नो स्पार्क 7 लॉन्च के बाद इसी ईकॉमर्स साइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। फोन के प्रोडक्ट पेज पर Tecno Spark 7 की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है।
ऐसी होगी लुक
कंपनी द्वारा शेयर की गई फोटोज़ से पता चला है कि टेक्नो स्पार्क 7 वॉटरड्रॉप नॉच डिजाईन पर लॉन्च होगा। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस होंगे वहीं नीचे हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। फ्रंट पैनल पर नॉच के दोनों साईड दो फ्रंट फ्लैश भी देखने को मिलेगी। रियर पैनल की बात करें तो यहां उपरी दाईं ओर कैमरा सेटअप लगाया गया है जिसमें दो कैमरा सेंसर और एक फ्लैश लाईट दी गई है। रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है तथा नीचे बड़े अक्षरों में Tecno Spark की ब्राडिंग की गई है जो कुछ हद तक आजकल Realme के फोंस में देखने को मिलती है। राईट पैनल पर जहां वाल्यूम रॉकर और पावर बटन दिया गया है वहीं लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट और 3.5एमएम जैक मौजूद है। यह भी पढ़ें : Vivo X60T लॉन्चः 5G कनेक्टिविटी के साथ शानदार कैमरा फीचर से है लैस
यह होगी स्पेसिफिकेशन्स
Tecno Spark 7 की मुख्य यूएसपी फोन में मौजूद बड़ी बैटरी है। कंपनी ने बता दिया है कि टेक्नो स्पार्क 7 को 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी से लैस कर बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह फोन 41 दिन का स्टेंडबॉय टाईम देने की क्षमता रखता है। वहीं फोन से जुड़ी अनाधिकारिक जानकारी के मुताबिक टेक्नो स्पार्क 7 फोन 6.8इंच की एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा और फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का हीलियो जी85 चिपसेट दिया जाएगा।
टेक्नो स्पार्क 7 ब्रांड के अन्य स्मार्टफोंस की ही तरह लो बजट में लॉन्च किया जाएगा और इस फोन की कीमत 10,000 रुपये से कम ही होगी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक यह फोन इंडियन मार्केट में तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च होगा जिनमें Green, Black और Blue कलर ऑप्शन शामिल रहेंगे। बहरहाल फोन की फुल स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के लिए 9 अप्रैल को लॉन्च का इंतजार किया जा रहा है।