बजट स्मार्टफोन मेकर कंपनी Tecno ने पिछले महीने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन Tecno Spark 8 को लॉन्च किया था। अब कंपनी अपनी स्पार्क 8 सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टेक्नो का अपकमिंग फोन Tecno Spark 8P जल्द लॉन्च किया जाएगा। ट्विटर यूजर पारस गुगलानी ने टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के रेंडर शेयर किए हैं। इसके साथ ही टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के कई सारे फ़ीचर भी शेयर किए हैं। शेयर इन्फ़ॉर्मेशन में कैमरा पोजिशनिंग, रियर पैनल जैसी डिटेल शामिल है। यहां हम आपको Tecno Spark 8 के फीचर, स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बता रहे हैं।
Tecno Spark 8P के रेंडर और स्पेसिफिकेशन्स
टिपस्टर @passionategeekz के मुताबिक अपकमिंग Tecno Spark 8P स्मार्टफोन में 6.6-इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले में सेल्फी कैमरे के लिए वाटरड्रॉप नॉच दी गई है। इस फोन के तीनों और पतले बैजल दिए गए हैं। इसके साथ ही बॉटम चिन थोड़ी मोटी है।
इसके साथ ही डिजाइन की बात करें तो फोन में डुअल पैटर्न डिजाइन दिया गया है। इस फोन के रियर पैनल के हाफ में वर्टिकल स्ट्रिप टेक्चर और हाफ में ग्लॉसी फिनिश दिया जाएगा। इसके साथ ही फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। फिलहाल अन्य दो कैमरा सेंसर के बारे में जानकारी नहीं मिली है। अटकलें है कि ये दो कैमरा सेंसर 2-मेगापिक्सल का डेप्थ और मैक्रो लेंस होंगे। यह भी पढ़ें : AIWA ने भारत में दिवाली से पहले लॉन्च किए हाई-फाई साउंड क्वालिटी वाले प्रीमियम स्पीकर, जानें क़ीमत और खूबियां
टेक्नो का यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G70 SoC के साथ 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। Tecno Spark 8P स्मार्टफोन को चार कलर ऑप्शन Turquoise Cyan, Atlantic Blue, Iris Purple, और Cocoa Gold में पेश किया गया है। Tecno Spark 8P स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही फोन में DTS स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। फिलहाल इस फोन के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। माना जा रहा है कि यह फोन अगले कुछ महीने में मार्केट में दस्तक दे सकता है। यह भी पढ़ें : Black Shark 4S Pro गेमिंग स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स लीक, Snapdragon 888+ चिपसेट और 144Hz डिस्प्ले के साथ हो सकता है लॉन्च