टेक्नो एक बार फिर से इंडियन मार्केट में काफी एग्रेसिव लॉन्च कर रहा है। बीते दिनों कंपनी ने Tecno Spark 8P स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। अब कंपनी Tecno Spark 9 स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने एक ट्वीट कर इस स्मार्टफ़ोन के इंडिया लॉन्च का ऐलान कर दिया है। Tecno का यह फ़ोन भारत में 18 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। यह अपकमिंग स्मार्टफ़ोन ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफ़ॉर्म Amazon पर लिस्ट हो चुका है। टेक्नो के अपकमिंग स्मार्टफ़ोन के लैंडिंग पेज से इसकी कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन्स लिस्ट किए गए हैं। टेक्नो का यह फ़ोन Tecno Spark 8 का सक्सेसर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया गया था। हम Tecno Spark 9 स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स और फ़ीचर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
लॉन्च से पहले अमेजन पर हुआ लिस्ट
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर Tecno Spark 9 स्मार्टफोन का लैंडिंग पेज लाइव हो चुका है। यह 10,000 रुपये की कीमत में आने वाला पहला 11GB रैम वाला पहला स्मार्टफोन है। Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप नॉच दिया गया है। इस फोन की डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 90Hz है।
टेक्नो के इस स्मार्टफोन के बैक पैनल में जियोमैट्रिक पैटर्न दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल में स्क्वायर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें दो कैमरा सेंसर और LED फ्लैश दिया गया है। यह भी पढ़ें : 20 जुलाई को भारत में आने वाला Xiaomi का धांसू फोन, लॉन्चिंग से पहले जानें सबकुछ
अपकमिंग Tecno Spark 9 स्मार्टफोन में MediaTek Helio G37 प्रोसेसर दिया जाएगा। इस फोन में 6GB की रैम और 5GB की वर्चुअल रैम दिया जाएगा। यानी इस फोन में कुल 11 GB रैम का सपोर्ट मिलेगा। इसके साथ ही फोन में 128GB का स्टोरेज दिया जाएगा। टेक्नो के इस फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी। यह फोन Android 12 पर रन करेगा।
Tecno Spark 9 स्मार्टफोन दो कलर – इनफिनिटी ब्लैक और स्काई मिरर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। टेक्नो का यह फ़ोन भारत में सोमवार को लॉन्च किया जाएगा।