Tecno ने कंफर्म किया है कि वह जल्द ही भारत में नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। टेक्नो का नया स्मार्टफोन Spark 9T के नाम से इंडियन मार्केट में पेश किया जाएगा। यह फोन किस दिन लॉन्च होगा फिलहाल ये जानकारी नहीं है। हालांकि कंपनी ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग Spark 9T को अमेजन से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर इस फोन की माइक्रोसाइट लाइव हो गई है जिससे इस अपकमिंग फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ गए हैं। टेक्नो का यह फोन डुअल टोन डिजाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। यहां हम आपको Tecno Spark 9T स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स, डिजाइन और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
Tecno Spark 9T इंडिया लॉन्च
Tecno ने कंफर्म किया है कि Spark 9T स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा। यह कंपनी के Spark 9 सीरीज का दूसरा बजट स्मार्टफोन है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसका कैमरा मॉड्यूल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। कैमरा मॉड्यूल के बाद का बचा हुआ हिस्सा मैट फिनिश और वर्टिकल स्ट्रिप के साथ आता है।
Tecno Spark 9T स्पेसिफिकेशन्स
Tecno का यह फोन MediaTek Helio G35 प्रोसेसर के साथ आएगा। टेक्नो के फोन में 4GB की रैम और 3GB की वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया जाएगा। अटकलें है कि यह फोन 64GB और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा। Tecno Spark 9T के डिस्प्ले की बात करें तो फ़ोन में 6.6-इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया जाएगा। इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए वाटरड्रॉप स्टायल नॉच दिया जाएगा। फोन में IPS LCD डिस्प्ले होगा जिसका रिफ़्रेश रेट 60Hz होगा। इस फोन में साइड माउंट फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। यह भी पढ़ें : Google Pixel 6a की बड़ी खामी सामने आई, बिना रजिस्टर फिंगर से भी ओपन हो रहा फोन
टेक्नो का अपकमिंग फ़ोन ब्लू और ग्रीन कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा। संभव है कि टेक्नो का यह फ़ोन और भी कलर ऑप्शन में बिक्री के लिए आएगा। Tecno Spark 9T स्मार्टफोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया जाएगा, जिसके साथ दो कैमरा सेंसर – 2MP डेप्थ और 2MP माइक्रो कैमरा लेंस मिलेगा। यानी टेक्नो के इस फोन में वाइड एंगल लेंस नहीं मिलेगा।