Tecno मोबाइल ने आज भारतीय बाजार में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुआ एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। यह फोन Tecno Spark Power 2 Air नाम के साथ लॉन्च हुआ है जिसने लो बजट में एंट्री ली है। स्पार्क पावर 2 एयर को कंपनी की ओर से सिर्फ 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 6,000एमएएच की पावरफुल बैटरी और 7 इंच की बड़ी डिसप्ले से लैस है। टेक्नो के इस नए फोन को शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।
Tecno Spark Power 2 Air
टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो स्पार्क पावर 2 एयर को 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1640 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 7 इंच की बड़ी एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। इस फोन को स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत का है तथा डिसप्ले 480निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करती है।
Tecno Spark Power 2 Air को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो हाईओएस 6.1 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले क्वॉडकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो ए22 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में स्पार्क पावर 2 एयर को 3 जीबी रैम पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Tecno Spark Power 2 Air क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल पर दाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित है। इस सेटअप में क्वॉड एलईडी लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है और इसके अलावा दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर और एक एआई लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
Tecno Spark Power 2 Air डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं साथ ही यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए टेक्नो स्पार्क पावर 2 एयर स्मार्टफोन में 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। फिर से बता दें कि यह फोन महज़ 8,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा।