इंडिया में केबल टीवी देखने का नजरिया बदलने वाला है। डिजिटल होते भारत के लिए ट्राई यानि टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से केबल टीवी के लिए नई गाइडलाइन्स पेश की जा चुकी है। ट्राई ने यूजर्स को आजादी दी है कि ग्राहक अब अपनी पसंद व मर्जी अनुसार अपने चैनल चुन सकते हैं। ट्राई के नए नियम के बाद चैनल ग्रुप्स ने भी अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के पैक पेश कर दिए हैं। इन ग्रुप्स की कोशिश है कि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं पर अपनी पहुॅंच बनाई जाए। ऐसे में आम जनता थोड़ा कन्फ्यूज है कि किस ग्रुप को पसंद किया जाए तथा कौन से पैक चुके जाए। आगे हमनें कुछ प्रसिद्ध चैनल ग्रुप्स के ऐसे ही पैक्स का जिक्र किया है जो आपकी जेब और आपके मूड दोनों पर फिट बैठेंगे।
ट्राई के नए नियम के अनुसार कब सिर्फ उसी चैनल के पैस देने होंगे जो आप देखना चाहते हैं। हर चैनल का रेट फिक्स है। अब यूजर्स अपनी मर्जी से अपने पसंदीदा चैनल का चुनाव कर सकते हैं। सभी चैनल ग्रुप्स ने अपने उपभोक्ताओं व यूजर्स की रूचि और पसंद के अनुसार कई तरह के पैक बनाएं हैं। इन पैकेज में अलग-अलग चैनल्स होंगे जो अपनी कीमत के हिसाब से ही यूजर्स को दिए जाएंगे। ये पैकेज चैनल ग्रुप्स के अनुसार व चैनल्स की कैटेगरी के अनुसार है। कार्टून चैनल्स, मूवीज़, न्यूज, इंफोटेंमेंट व स्पोर्ट्स चैनल्स को मिलाकर कंपनियों द्वारा पैक पेश किए गए हैं।
ज़ी नेटवर्क की बात करें तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इस ग्रुप के पैक की शुरूआत 45 रुपये से होती है। इस पैक में 24 चैनल शामिल है जिनमें :- ज़ी टीवी, ज़ी सिनेमा, ज़ी पिक्चर्स, ज़ी बॉलीवुड, ज़ी न्यूज़, जिंग, लिविंग फूड, ज़ी अनमोल और बिग गंगा जैसे चैनल्स शामिल है। इसके अलावा ज़ी नेटवर्क ने स्थानिय भाषाओं में भी पैक्स बनाएं हैं जिनमें तमिल, मलयालम, बंगाली, मराठी इत्यादि शामिल है।
12जीबी रैम, 5,000एमएएच बैटरी और 6 कैमरे वाला सैमसंग का 5जी फोन 28 मार्च को होगा लॉन्च
स्टार टीवी के पैक्स की बात करें तो इन ग्रुप ने 49 रुपये से अपने पैक की शुरूआत की है। इस पैक में 25 चैनल्स शामिल हैं जिनमें :- स्टार प्लस, स्टार स्पोर्ट्स, स्टार गोल्ड, स्टार भारत, स्टार मूवीज़, स्टार प्रवाह, स्टार वर्ल्ड, जलसा मूवीज़, नेशनल जियोग्रोफी, बेबी टीवी, फॉक्स लाइफ, सुर्वणा, एशियानेट तथा विजय और मॉं जैसे चैनल्स शामिल है। स्टार ग्रुप ने भी 7 विभिन्न प्रादेशिक भाषाओं में पैक पेश किए हैं।
टीवी 18 ब्राडकॉस्ट ने भी अपने ग्राहकों के लिए कई आर्कषक पैक पेश किए हैं। इस ग्रुप के 35 रुपये वाले प्लान में 24 चैनल्स दिए गए हैं। इनमें सीएनबीसी आवाज, सीएनएन न्यूज़, एमटीवी, न्यूज़ 18, निक, रिश्ते सिनेप्लैक्स, सोनिक, वीएच1, कलर्स टीवी, कॉमेडी सेंट्रल, द हिस्ट्री चैनल, सीएनबीसी टीवी जैसे चैनल्स शामिल है। टीवी 18 ब्राडकॉस्ट ने भी राजस्थानी, उड़िया, तेलूगू, कन्नड़ इत्यादि भाषाओं में अपने प्लान पेश किए हुए हैं।
सोनी पिक्चर्स ग्रुप के पास 32 चैनल्स के अधिकार हैं। इस ग्रुप ने एसडी व एचडी चैनल्स को मिलाकर अपने पैक यूजर्स के लिए पेश किए हैं। सोनी के 90 रुपये वाले पैक में सैट मैक्स, ईटी, सोनी टीवी, एएक्सएन, सोनी पिक्स, ईएसपीएन, बीबीसी अर्थ, सोनी टेन व सोनी सैट जैसे शामिल हैं। आपको बता दें कि चैनल ग्रुप्स के साथ-साथ डीटीएच सेवा प्रदान करने वाले तथा केबल सर्विस प्रोवाइडर्स भी अपनी तरफ से यूजर्स को लुभाने के लिए नए पैक लेकर आए हैं। इस पैक्स की जानकारी हम आपको अपनी अगली रिपोर्ट में देंगे।
किसी भी चैनल ग्रुप्स के अन्य पैक्स को जानने व चुनने के लिए यहां क्लिक करें