भारतीय मोबाइल बाजार पर यदि नजर डालते हैं तो देखेंगे कि सबसे ज्यादा भीड़ 12,000 रुपये के सेग्मेंट में है। इस रेंज में सबसे ज्यादा खरीदार हैं और यही वजह से कि सभी कंपनियां इस सेग्मेंट को सबसे ज्यादा टारगेट करती हैं। हालांकि जहां तक मोबाइल उपभोक्ता की बात है तो वह ज्यादातर पुरानी कंपनियों के फोन पर ही भरोसा दिखाते हैं। ऐसे में नई कंपनियों के लिए अपनी राह बनाना और भी कठिन हो जाता है। नई कंपनियां बेहतर फीचर और आकर्षक कीमत के दम पर मोबाइल यूजर को लुभाती हैं। हालांकि हर साल इस सेग्मेंट में कई कंपनियां आती हैं और चली जाती हैं लेकिन कुछ को जरूर कामयाबी मिलती हैं। इस साल भी एक ऐसी ही नई कंपनी ने भारतीय मोबाइल बाजार में दस्तक दी है। चीनी मोबाइल निर्माता टेनॉर ने 12,000 रुपये के सेग्मेंट में अपने फोन पेश किए हैं जहां इसकी सीधी टक्कर शाओमी और मोटोरोला जैसी पुरानी कंपनियों से है। कंपनी ने दो फोन पेश किए हैं लेकिन हमारे पास टेनॉर जी फोन रिव्यू के लिए उपलब्ध हुआ। अब हमें देखना यही था कि क्या टेनॉर जी पूराने दिग्गजों की बीच अपनी पहचान पाएगा या फिर इस भीड़ में कहीं खो जाएगा?
कैमरा
अक्सर हम रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं लेकिन यहां कैमरे का जिक्र पहले करना जरूरी है। कैमरे की क्वालिटी देखकर कहना बनता है कि भले ही टेनॉर एक नयी स्मार्टफोन कंपनी हो लेकिन इसने क्वालिटी से कोई कोम्प्रोमाईज़ नहीं किया है। टेनोर जी में 13—मेगापिक्स्ल का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है जो बेहद ही शानदार पिक्चर्स क्लिक करता है। इसमें एक सेंसर आरजीबी है और दूसरा मोनोक्रोम। यह सेंसर ज़्यादा लाइट कैप्चर करता है जिससे कि आपको कम रोशिनी में भी क्लियर पिक्चर्स मिलें। चाहे दिन में क्लिक की गयी फोटो हो या फिर रात में ये फोन हर मायने में खरा उतरता है। यही नहीं, इसका कैमरा एकदम सटीक बोके इफ़ेक्ट वाली फोटोज़ क्लिक करने की क्षमता रखता है।
सेल्फी के शौकीन के लिए कंपनी ने इसमें 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है। सेल्फी कैमरे के साथ आपको फ्लैश मिलेगा और यह अंधेरे में भी बेहतरीन पिक्चर्स क्लिक करता है। अगर आप देखेंगे तोह इस कीमत पर शिओमी और मोटो जैसे फ़ोन्स सेल्फीज़ के मामले में कमजोर पड़ जाते हैं।
हार्डवेयर
टेनॉर जी 12,000 रुपये के बजट में स्पेसिफिकेशन में भी कमजोर नहीं है। इसे क्वालकॉम स्नैपड्रगन 626 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 2.2गीगाहर्टज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। यह चिपसेट शाओमी और मोटो के फोन में उपयोग किए गए चिपसेट से अपग्रेड है। फोन में आप हैवी ग्राफ़िक गेम आसानी से चला पाएंगे। साथ ही साथ 4जीबी रेम और ऑप्टिमाइज़्ड ओएस की वजह से ये फोन आपके रोजाना के कार्यों को आसानी से निबटाने में सक्षम है।
सॉफ्टवेयर
टेनोर जी एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.1.2 नुगट पर कार्य करता है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि आपको इसमें कोई भी लेयरिंग नहीं मिलेगा। यह स्टॉक एंडरॉयड जिसे आप प्योर एंडरॉयडा कहते हैं पर आधारित है। फोन में ज्यादा प्रीलोडेड ऐप्स नहीं है। ऐसे में आप अपने जरूरत के हिसाब से खुद ही ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें आपको एम्बिएंट डिस्प्ले फीचर मिलेगा जो की मोटो डिसप्ले फीचर की तरह काम करता है। कंपनी का कहना है की इसमें बहुत जल्द एंडरॉयड का सबसे लेटेस्ट ओएस ओरिओ का अपडेट भी मिल जायेगा।
बैटरी
इसका बैटरी सेग्मेंट भी कमजोर नहीं है। कंपनी ने इसे 4000 एमएएच की बैटरी के साथ पेश किया है। यह फोन एक बार पूरी तरह से चार्ज होने पर लगभग डेड़ दिन का बैकअप देने में सक्षम है। हालांकि यहां एक कमी कही जाएगी कि फोन में फोस्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं है।
डिजाइन
यही वह सेग्मेंट है जहां हम कुछ और बेहतर की चाह रख रहे थे। हालांकि टेनॉर जी को फुल मैटल डिजाइन में पेश किया गया है लेकिन हमे यह खास पसंद नहीं आया। देखने में ये एक आम एंडरॉयड फोन की तरह ही है। इसका डिजाइन इसी साल लॉन्च कूलपैड कूल 6 से बहुत ज्यादा मिलता है। डिजाइन में नयापन की कमी है। सामने स्क्रीन के नीचे कोई भी बटन्स नहीं दिए गए वहीं पिछले पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध है जो कि बहुत रिस्पॉन्सिव है।
डिसप्ले
टेनॉर जी में 5.5—इंच की फुल एचडी डिसप्ले है। फोन का डिसप्ले अच्छा है और तेज धूप में भी आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। यही नहीं इसकी तेज़ साउंड क्वालिटी की वजह से आप इसमें अपने वीडियोस को भी एन्जॉय कर पाएंगे।
कनेक्टिविटी
टेनॉर जी में दोहरा सिम सपोर्ट है। फोन में 4जी वोएलटीई सपोर्ट है। चार्जिंग के लिए फोन में यूएसबी 2.0 है। हालाँकि फोने के साथ यूएसबी ओटीजी सपोर्ट नहीं है लेकिन कंपनी का कहना है की कुछ ही दिन में इससे अपडेट मिल जायेगा जिसमें ओटीजी सपोर्ट मिल जायेगा और आप पेनड्राइव या किसी एक्सटर्नल डिवाइस का उपयोग कर सकते हैं।
निष्कर्ष
सब कुछ देखने के बाद अंत में बाद आकर कीमत पर रुकती और आप यह भी जरूर जानना चाहेंगे कि क्या फोन खरीदारी के लायक है या नहीं। टेनॉर जी 12,999 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है। इसका डिजाइन साधारण है बुरा नहीं। परफॉर्मेंस अच्छा है और कैमरा भी बेहतर है। वहीं बैटरी भी दमदार है। ऐसे में मेरे हिसाब से यह फोन खरीदारी के लायक है। किसी भी मामले शिओमी मी ए1 और मोटो जी5एस प्लस से कम नहीं है। हमें यह बेहतर ही लगा। हां, नहीं खरीदने का एक ही कारण हो सकता है वह है नया ब्रांड।