Tesla पिछले काफ़ी समय से अपनी इलेक्ट्रिक कारों इंडियन मार्केट में लॉन्च करने की प्लानिंग कर रहा है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारों को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। टेस्ला भारत में Model 3 के साथ भारत में एंट्री करने की तैयारी कर रही। Tesla Model 3 इलेक्ट्रिक कार के टेस्टिंग के बाद अब कंपनी ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए चार्जिंग इंफ़्रास्ट्रक्चर सेटअप के लिए काम करना शुरू कर दिया है।
Tesla के चार्जिंग स्टेशन की फ़ोटो ट्वीटर पर Tesla Club India ने पोस्ट की है। इस फ़ोटो में Tesla के कुछ सुपरचार्जर (Supercharger) देखने को मिले हैं। इन्हें कहा इंस्टॉल किया जाएगा इसे लेकर फिलहाल जानकारी उपलब्ध नहीं है। इस सुपरचार्जर को देखकर लगता है कि ये V2 150kW का चार्जिंग यूनिट है, जिसमें चार्जिंग के लिए दो प्लग – Type 2 और CCS2 दिए गए हैं। हालांकि, एक समय में इन दोनों में से केवल एक प्लग ही चार्जिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। टेस्ला के ये हाई पावर सुपरचार्जर कंपनी की इलेक्ट्रिक कारों को मात्र 30 मिनट में 5 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर देते हैं। Tesla फिलहाल इन सुपरचार्जर और इनकी डीलरशिप को दिल्ली, मुंबई और चेन्नई में स्थापित करने की योजना पर काम कर रहा है।
टेस्ला फिलहाल भारत में जिस सुपरचार्जर को इंस्टॉल कर रहा है वह कंपनी की लेटेस्ट टेक्नोलॉजी नहीं है। नॉर्थ अमेरिका और यूरोप में जहां टेस्ला पहले से मज़बूत स्थिति में है। वहां कंपनी बेहतर V3 superchargers के साथ 250 kW चार्जिंग स्पीड पर काम कर रही है। ये चार्जिंग यूनिट भारत में स्थापित किए जा रहे V2 150 kW चार्जिंग यूनिट से काफी ज्यादा फास्ट हैं। यह भी पढ़ें : Mahindra जल्द लेकर आ रही है पहली इलेक्ट्रिक कार XUV400, Tata Nexon EV से होगी टक्कर
आयात शुल्क कम करने के लिए सरकार को मना रही कंपनी
टेस्ला भारत के ऑटोमोबाइल मार्केट में एंट्री करने के लिए काफ़ी समय से कोशिश कर रहा है। टेस्ला बैंगलोर में अपना कॉर्पोरेट ऑफिस शुरू कर चुका है। कंपनी भारत में Model 3 और Model Y को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। टेस्ला भारत में पहले से बनी हुई कार आयत करना चाहते है, जिसकी भारत में क़ीमत काफ़ी ज़्यादा है। एलन मस्क भारत सरकार से अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर आयात शुल्क कम करने की कोशिश में जुटा हुआ है, लेकिन सरकार इस मामले में फ़िलहाल कोई राहत देने की स्थिति में नहीं है। यह भी पढ़ें : Xiaomi और Huawei ने ईवी प्रोजेक्ट में तेजी लाने के लिए इस कंपनी से मिलाया हाथ, जानें क्या है प्लानिंग