इंडिया के सबसे बड़े टेक अवाॅर्ड शो The Indian Gadget Awards 2020 में शुरूआत करते हैं budget phone of 2020 से। इस कैटेगरी को सबसे अधिक खास कहे तो कोई गलत नहीं होगा। क्यूंकि भारत में सबसे ज्यादा स्मार्टफोन यूजर्स इसी कैटेगरी से संबंध रखते है। इस कैटेगरी में हमने 20,000 रुपये के कम कीमत वाले स्मार्टफोंस को शामिल किया है और इंडियन मोबाइल यूजर्स का बड़ा तबका इसी सेग्मेंट में एक बेहतर डिवाईस की तालाश में रहता है और इस प्राइस रेंज के स्मार्टफोंस यूज़ करता है।
budget phone of 2020 में 6 स्मार्टफोन फाइनल राउंड तक पहुॅंचे हैं जो एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है Poco X2 का। Xiaomi के सब-ब्रांड के रूप में हिट होने के बाद पोको ने भारत में बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला स्मार्टफोन पोको एक्स2 ही लाॅन्च किया था। इस फोन में कुल 6 कैमरा सेंसर दिए गए हैं जिनमें 4 रियर कैमरे तथा 2 सेल्फी कैमरे शामिल है। 64एमपी प्राइमरी रियर और 20एमपी प्राइमरी सेल्फी कैमरे के साथ 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली पंच-होल डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट, 27वॉट फास्ट चार्जिंग वाली 4,500एमएएच की बैटरी इस फोन की खासियत हैं।
Realme 7 Pro और Redmi Note 9 Pro इस कैटेगरी के काफी पसंद किए गए हैं। दोनों ही फोन 8 जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करते हैं। रियलमी 7 प्रो में जहां 65वाॅट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी दी गई है वहीं रेडमी नोट 9 प्रो 18वाॅट वाली 5,020एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है। रियलमी 7 प्रो 64एमपी क्वाॅड रियर और 16एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। तथा रेडमी नोट 9 प्रो में 16एमपी सेल्फी सेंसर के साथ 48एमपी क्वाॅड रियर कैमरा दिया गया है।
एक्सनाॅस 9611 चिपसेट पर रन करने वाला Samsung Galaxy M31s और मीडियाटेक जी95 चिपसेट पर काम करने वाला Realme Narzo 20 Pro इस कैटेगरी के प्रबल दावेदार है। दोनो में 48एमपी क्वाॅड रियर और 16एमपी सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियलमी नारज़ो 10 प्रो में जहां 65वाॅट सुपर फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी है वहीं सैमसंग फोन 6,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। इंडिया का सबसे अफॉर्डेबल 5जी फोन Moto G 5G भी इस कैटगरी में शामिल है जो अपनी ताकत के दम पर सभी को पछाड़ने का मादा रखता है।