Best Budget Phone of 2020
The Indian Gadget Awards 2020 यानि इंडिया का सबसे बड़ा टेक अवाॅर्ड शो। इस अवाॅर्ड शो में सबसे पहली कैटेगरी थी Best Budget Phone of 2020 की जिसमें पिछले साल लॉन्च हुए उन स्मार्टफोंस को शामिल किया गया था जिनकी कीमत 20,000 रुपये से कम थी। इस कैटेगरी में पोको एक्स2, रियलमी 7 प्रो, रेडमी नोट 9 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी एम31एस, रियलमी नारज़ो 20 प्रो और मोटो जी 5जी स्मार्टफोन नॉमिनेट हुए थे जिनमें बाजी मारी है Poco X2 ने, तो वहीं रनर-अप रहा है Realme 7 Pro स्मार्टफोन
Poco X2 स्मार्टफोन इंडिया में शाओमी से अलग होने के बाद बतौर इंडिपेंडेंट ब्रांड अपना पहला पोको फोन था। शानदार लुक के साथ ही पोको एक्स2 दमदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस किया गया था। यह स्मार्टफोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 6.67-इंच की फुलएचडी+ डुअल पंच-होल डिसप्ले सपोर्ट करता है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। फोन के फ्रंट और बैक दोनों पैनल कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड हैं।
पोको एक्स2 क्वॉड रियर कैमरा और डुअल पंच-होल फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX686 सेंसर दिया गया है जिसके साथ यह फोन 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए POCO X2 में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेल्फी कैमरा सेंसर 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।
यहां देखिए Smartphone of the year 2020
Poco X2 एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो मीयूआई 11 से लैस है। प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में आक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 730जी चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 618 जीपीयू सपोर्ट करता है। POCO X2 डुअल सिम फोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए फोन 27वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 4,500एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।