Best Camera Phone of 2020
The Indian Gadget Awards 2020 में बेस्ट कैमरा फोन कैटेगरी में पावरफुल स्मार्टफोंस को नाॅमिनेट किया गया था जिनमें Apple iPhone 12 Pro Max, Samsung Note 20 Ultra, Samsung S20 Ultra, Xiaomi Mi 10, OnePlus 8 Pro और vivo X50 Pro शामिल थे। एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देने वाले इन डिवाईसेज में बाजी मारते हुए Apple iPhone 12 Pro Max ने जहां पहला स्थान हासिल किया है वहीं Samsung Note 20 Ultra को दूसरी पाॅजिशन प्राप्त हुई है।
Apple iPhone 12 Pro Max में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो एफ/1.6 अपर्चर के साथ आता है। यह सेंसर अल्ट्रावाइड एंगल लेंस है जो 26एमएम फोकल लेंथ सपोर्ट करता है। नए आईफोन का यह सेंसर OIS फीचर से लैस है। इसी तरह एफ/2.0 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस दिया गया है जो 52एमएम फोकल लेंथ के साथ 4एक्स डिजीटल ज़ूम सपोर्ट करता है। यह लेंस भी ओआईएस फीचर के साथ काम करता है। फोन में थर्ड सेंसर एक डेफ्थ सेंसिंग लेंस है जो 12 मेगापिक्सल का ही है।
स फोन में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है जो 2778 X 1284 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करता है। यह सुपर रेटिना एक्सडीआर डिसप्ले है जिसमें एप्पल ने OLED पैनल का यूज़ किया है। आईफोन 12 प्रो मैक्स की डिसप्ले 458पीपीआई पिक्सल डेनसिटी सपोर्ट करती है तथा इस स्क्रीन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 2,000,000:1 और मैक्सिमम ब्राइटनेस 1200nits है।
यहां देखिए Best Selfie Phone of 2020
एप्पल ने आईफोन 12 प्रो मैक्स को अपने सबसे पावरफुल बॉयोनिक ए14 चिपसेट पर लॉन्च किया है। यह चिपसेट 5 नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना है जो 16-कोर न्यूरल इंजन पर काम करता है। यह चिपसेट फोन की परफॉर्मेंस को 80 प्रतिशत तक बूस्ट करने में सक्षम है तथा CPU और GPU को 50 प्रतिशत तक अधिक फास्ट बना देता है।